Hindi Newsकरियर न्यूज़RRB: railway Commercial Inspector recruitment MBA degree must TTE and ticket booking clerk vacancy merged

RRB: रेलवे में कमर्शियल इंस्पेक्टर के लिए MBA होना जरूरी, TTE व बुकिंग क्लर्क पदों का भी विलय

भारतीय रेल में सुधार के तहत कमर्शियल इंस्पेक्टर की नौकरी के लिए ग्रेजुएट होने के साथ एमबीए जरूरी होगा। रेलवे में खाली पदों पर आवदेन के लिए युवाओं के लिए इस न्यूनतम योग्यता को अनिवार्य कर दिया गया है।

विशेष संवाददाता नई दिल्लीFri, 7 July 2023 07:29 AM
share Share
Follow Us on

भारतीय रेल में सुधार के तहत कमर्शियल इंस्पेक्टर की नौकरी के लिए ग्रेजुएट होने के साथ एमबीए होना जरूरी होगा। रेलवे में खाली पदों पर आवदेन के लिए युवाओं के लिए इस न्यूनतम योग्यता को अनिवार्य कर दिया गया है। रेलवे बोर्ड ने इस बाबत 28 जून को सभी जोनल रेलवे को निर्देश जारी कर दिए हैं। रेलवे बार्ड की ओर से टिकट चेकिंग स्टाफ, कमर्शियल क्लर्क, इंक्वायरी कम रिजर्वेशन क्लर्क के पदों को विलय करने की प्रक्रिया पहले से चल रही है। 

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में सभी कमर्शियल विभाग के कर्मचारियों (ग्रुप-सी) की ड्यूटी बंटी हुई है और वह एक-दूसरे का काम नहीं कर सकते हैं। वर्तमान में टीटीई बुकिंग क्लर्क का काम नहीं कर सकता और बुकिंग क्लर्क ट्रेन में टिकट चेकिंग का काम नहीं कर सकता। बुकिंग क्लर्क रेलवे के टिकट काउंटर पर टिकट बुकिंग करते हैं और कमर्शियल इंस्पेक्टर ट्रेन व स्टेशन पर अवैध वेडिंग की रोकथाम आदि का कार्य करते हैं। यह सभी कमर्शियल विभाग के कर्मचारी हैं।

सभी पदों का विलय
सुधार के तहत अब कमर्शियल विभाग के उपरोक्त सभी पदों का विलय कर दिया गया है और रेलवे जरूरत के अनुसार उनकी तैनाती कर सकता है। कमर्शियल इंस्पेक्टर को चीफ कमर्शियल कम टिकट क्लर्क कैडर में विलय किया गया। इसी प्रकार ट्रैफिक इंस्पेक्टर बतौर कमर्शियल इंस्पेक्टर व चीफ कमर्शियल कम टिकट क्लर्क के पद पर काम कर सकेंगे।

15 प्रतिशत पदों पर सीधी भर्ती
कमर्शियल विभाग में 15 प्रतिशत पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। कमर्शियल इंस्पेक्टर के पद के लिए अभ्यर्थी को स्नातक के साथ एमबीए होना जरूरी होगा। कमर्शियल विभाग में कार्यरत 10 फीसदी कर्मियों को उनकी योग्यता के आधार पर पदोन्नति दी जाएगी। कमर्शियल विभाग के 75 फीसदी पदों पर चरणबद्ध पदोन्नति के अनुसार भरा जाएगा। रेलवे सभी पदों के लिए कर्मियों का पृथक प्रशिक्षण कराएगी। सीधी भर्ती के कर्मचारियों को एक साल का प्रशिक्षण, 10 फीसदी टेलेंट कर्मियों को छह माह व पदोन्नति के अनुसार नियुक्ति के लिए दो माह का कोर्स कराया जाएगा। उल्लेखनीय है कि कमर्शियल विभाग में लगभग 90 हजार कर्मचारी कार्यरत हैं।

एआईआरएफ के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा ने कहा कि कमर्शियल विभाग में पदों के विलय से कर्मचारियों को लाभ होगा। विभाग में निर्धारित पदों की संख्या बढ़ेगी। इसके अलावा रेलवे ने सभी पदों के ‘पे बैंड में बढ़ोतरी कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें