RRB paramedical staff 2019: रजिस्ट्रेशन समयसीमा खत्म, अब 5 अप्रैल तक करें ऑनलाइन पेमेंट
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने मेडिकल स्टाफ के 1937 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने की समयसीमा खत्म हो गई है। 2 अप्रैल इसकी अंतिम तिथि थी। रेलवे की पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती में...
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने मेडिकल स्टाफ के 1937 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने की समयसीमा खत्म हो गई है। 2 अप्रैल इसकी अंतिम तिथि थी। रेलवे की पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती में डाइटीशियन, स्टाफ नर्स, डेंटल हाइजीनिस्ट, फिजियोथेपी, फार्मासिस्ट और लैब असिस्टेंट के पद होंगे। ये पद लेवल-4 से लेवल -7 तक हैं जिसके लिए 44000 रुपए तक का मानदेय निर्धारित है। आपको बता दें कि फीस भुगतान की आखिरी तारीख 4 अप्रैल है जबकि ऑनलाइन फीस 5 अप्रैल तक जमा कराई जा सकती है। आरआरबी पैरामेडिकल स्टाफ के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 अप्रैल से समाप्त हो जाएगी।।
रेलवे पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती की योग्यता-
मेडिकल स्टाफ के इन पदों के लिए योग्यता पद के हिसाब से अलग अलग है। आयु सीमी की बात करें तो इसके लिए 18- से 32 साल की उम्र तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने से पहले ध्यान रखें ये बातें-
आरआरबी की सभी वेबसाइट्स पर ऑनलाइन रजिस्ट्रशन का लिंक एक्टिवेट दिया गया है। आरआरबी पैरामेडिकल स्टाफ के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह है कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने या आवेदन करने से पहले भर्ती का विस्तृत नोटिफिकेशन पढ़ लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।