Hindi Newsकरियर न्यूज़RRB NTPC Vacancy 2024: Railway NTPC Recruitment notification train clerk station master ticket clerk posts

RRB NTPC Vacancy : रेलवे में निकलेगी 10 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती, जानें क्लर्क समेत किस पद पर कितनी वैकेंसी

RRB NTPC Vacancy 2024: आरआरबी एनटीपीसी भर्ती 2024 के तहत स्टेशन मास्टर, टिकट सुपरवाइजर, टिकट क्लर्क, गार्ड व क्लर्क समेत विभिन्न पदों पर 10884  वैकेंसी निकाली जाएंगी। नोटिफिकेशन जल्द आएगा।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 27 July 2024 11:56 AM
share Share

RRB NTPC Vacancy 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड बहुत जल्द नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी में बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी करने वाला है। आरआरबी एनटीपीसी भर्ती 2024 के तहत स्टेशन मास्टर, टिकट सुपरवाइजर, टिकट क्लर्क, गार्ड व क्लर्क समेत विभिन्न पदों पर 10884  वैकेंसी निकाली जाएंगी। रेलवे बोर्ड (ई) के निदेशक विद्याधर शर्मा ने सभी आरआरबी जोनों को पत्र जारी किया है। ये भर्तियों दो तरह के लेवल पर होगी, एक वो जो 12वीं पास के लिए होगी और दूसरी ग्रेजुएट युवाओं के लिए होगी। विभागीय पत्र के मुताबिक अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट के 361, कमर्शियल कम टिकट क्लर्क के 1985, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट के 990 और ट्रेन क्लर्क के 68 पदों पर भर्ती निकाली जाएंगी। इसके अलावा गुड्स ट्रेन मैनेजर के 2684, स्टेशन मास्टर के 963, चीफ कमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर के 1737, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट के 1371 और सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट के 725 पदों पर भर्ती निकलेगी। 

दैनिक भास्कर अखबार में प्रकाशित खबर के मुताबिक ये भर्तियां 16 जोन के अलावा उत्पादन इकाइयों में होनी है। उत्पादन इकाइयों में 154 और रेलवे जोनल में 10,730 पद भरे जाएंगे। रेलवे में नियमित रूप से नियुक्ति के लिए इस वर्ष भर्ती कैलेंडर लागू किया गया है। इसके तहत हर तीन महीने पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी करने के निर्देश रेलवे भर्ती बोर्ड और रेलवे भर्ती सेल कार्यालयों को दिए गए हैं।

जोन वाइज पद इस प्रकार हैं
पूर्व मध्य 247
मध्य 1243
पूर्व तटीय 778
पूर्व 1079
उत्तर मध्य 616
पूर्वोत्तर 246
उत्तर सीमांत 773
उत्तर 816
उत्तर पश्चिम 180
दक्षिण मध्य 332
दक्षिण पूर्व 542
दक्षिण तटीय 1046
दक्षिण 819
दक्षिण पश्चिम 555
पश्चिम मध्य 156
पश्चिम 1302

रेलवे भर्ती बोर्ड के कैलेंडर के मुताबिक जुलाई-सितंबर में नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल 4, 5, 6 और नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी एनटीपीसी अंडर ग्रेजुएट लेवल 2, 3 की भर्ती निकलनी है और आवेदन लिए जाने हैं। इसके बाद अक्टूबर-दिसंबर माह के दौरान रेलवे लेवल -1 ( ग्रुप डी भर्ती ) और मिनिस्टीरियल एवं आइसोलेटेड कैटेगरी की भर्ती निकलेगी। पिछली रेलवे ग्रुप डी भर्ती में करीब सवा करोड़ युवाओं ने आवेदन किया था। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें