RRB NTPC , RRC Group D : सरकार ने रेलवे भर्ती परीक्षा से जुड़ी इस खबर को बताया फर्जी
रेलवे भर्ती की फीस से जुड़ी एक खबर इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें यह दावा किया जा रहा है कि सरकार ने रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा की फीस को बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया है। सरकार की फैक्ट...
रेलवे भर्ती की फीस से जुड़ी एक खबर इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें यह दावा किया जा रहा है कि सरकार ने रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा की फीस को बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया है। सरकार की फैक्ट चैक ऑर्गेनाइजेशन पीआईबी फैक्ट चैक ने इस खबर को फर्जी और पूरी तरह से निराधार बताया है। सरकार के 'पीआईबी फैक्ट चैक' ने ट्वीट कर कहा, 'सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि सरकार ने रेलवे भर्ती बोर्ड की फीस को बढ़ाकर 500 रुपए कर दिया है। #PIBFactCheck: यह दावा भ्रामक है। अनारक्षित व ओबीसी परीक्षार्थियों को 400 रुपये व आरक्षित श्रेणी के परीक्षार्थियों, महिलाओं और दिव्यांगों को पूरा पंजीकरण शुल्क वापस किया जाता है।'
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि सरकार ने रेलवे भर्ती बोर्ड की फीस को बढ़ाकर 500 रुपए कर दिया है।#PIBFactCheck: यह दावा भ्रामक है। अनारक्षित व ओबीसी परीक्षार्थियों को ₹400 व आरक्षित श्रेणी के परीक्षार्थियों, महिलाओं और दिव्यांगों को पूरा पंजीकरण शुल्क वापस किया जाता है। pic.twitter.com/TmSLRkis5s
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) January 12, 2021
गौरतलब है कि रेलवे ने फरवरी-मार्च 2019 में एनटीपीसी, ग्रुप डी (लेवल-1) और आइसोलेटेड एंड मिनिस्टीरियल कैटेगरी पदों पर भर्तियां निकाली थीं। एक लाख 40 हजार पदों के लिए दो करोड़ 44 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन आए थे। आइसोलेटेड एवं मिनिस्टीरियल पदों की परीक्षा 15 दिसंबर से 18 दिसंबर के बीच आयोजित हो चुकी है। वहीं
एनटीपीसी के पदों पर भर्ती के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट 28 दिसंबर से जारी है। ग्रुप डी पदों पर भर्ती परीक्षा अगले साल अप्रैल में होगी।
रेलवे ने इन भर्ती परीक्षाओं में दिव्यांग, महिला, एससी, एसटी, अल्पसंख्यक वर्गों के लिए 250 रुपये रिफंडेबल फीस तय की थी। यानी सीबीटी 1 में बैठने के बाद इन्हें पूरे 250 रुपये वापस कर दिए जाएंगे। इन वर्गों के लिए परीक्षा निशुल्क ही रहेगी।
वहीं सामान्य वर्ग के लिए कहा गया था कि इन वर्गों को 500 रुपये का भुगतान करना है जिसमें से 250 रुपये सीबीटी 1 में बैठने के बाद वापस कर दिए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।