Hindi Newsकरियर न्यूज़RRB NTPC Revised Result 2022: railway rrb nptc result declared sarkari result sarkari exam rrb bhopal patna

Railway RRB NTPC Result 2022: आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट के साथ रेलवे ने कही ये 6 अहम बातें

रेलवे भर्ती बोर्ड ने बुधवार को एनटीपीसी भर्ती (सीईएन 01/2019) सीबीटी-1 का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी कर दिया। एनटीपीसी सीबीटी 1 के लिए संशोधित स्कोर कार्ड डाउनलोड लिंक विभिन्न आरआरबी वेबसाइट्स पर जारी कर दिया गया है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 30 March 2022 03:57 PM
share Share
Follow Us on

RRB NTPC Revised Result 2022 : रेलवे भर्ती बोर्ड ने बुधवार को एनटीपीसी भर्ती (सीईएन 01/2019) सीबीटी-1 का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी कर दिया। एनटीपीसी सीबीटी 1 के लिए संशोधित स्कोर कार्ड डाउनलोड लिंक विभिन्न आरआरबी वेबसाइट्स पर जारी कर दिया गया है। 
जो उम्मीदवार रेलवे एनटीपीसी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे अपना नया स्कोर कार्ड अपने आरआरबी जोन की वेबसाइट पर जाकर या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर चेक कर सकते हैं। अबकी बार रेलवे ने कुल वैकेंसी से 20 गुना अभ्यर्थियों को पास किया गया है। ये सभी अभ्यर्थी यूनिक यानी अलग-अलग हैं। 

संशोधित रिजल्ट की 6 खास बातें 
1- रेलवे ने सीबीटी-2 के लिए शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों के रोल नंबर जारी किए हैं। अभ्यर्थियों ने जिन पे-लेवल में पदों को वरीयता दी थी, उसे ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। दूसरे चरण के सीबीटी के लिए योग्य उम्मीदवारों के रोल नंबरों को मेरिट की बजाय बढ़ते क्रम में जारी किया गया है। 

2- रिजल्ट में एक अभ्यर्थी का रोल नंबर सिर्फ एक पे-लेवल के लिए होगा भले ही उसे एक से अधिक पे-लेवल के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया हो। ऐसा इसलिए किया गया है कि ताकि कोई रोल नंबर एक से अधिक पे-लेवल में रिपीट न हो। पे-लेवल में रोल नंबरों की यूनिकनेस (अलग अलग रोल नंबर) बनाए रखने के लिए ऐसा किया गया है। अभ्यर्थि अपने आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर स्कोर कार्ड लिंक के जरिए रजिस्ट्रेशन नंबर व जन्मतिथि डालकर अपना शॉर्टलिस्ट स्टेटस चेक कर सकते हैं। 

4. जनवरी में जारी किए गए सीबीटी-1 रिजल्ट में जिस लेवल में जिस अभ्यर्थी का चयन हुआ था उसमें उसका चयन कायम रहेगा। 

5. CEN No.01/2019 में अधिसूचित सातवां सीपीसी लेवल (लेवल 2, 3, 4, 5 and 6) पदों के लिए सीबीटी-2 का आयोजन होगा। 7वें सीपीसी के तहत आने वाले एक जैसे लेवल वाले पदों के लिए कॉमन सीबीटी-2 होगा। 

6- प्रत्येक लेवल के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों के सीबीटी-2 का शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा। इन अभ्यर्थियों को आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट्स, एसएमएस व ईमेल के जरिए सूचना दी जाएगी। 10 दिन पहले एग्जाम सिटी की डिटेल जारी होगी। सीबीटी के एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 4 दिन पहले जारी होंगे।

यहां हम आपकी सहूलियत के लिए सभी आरआरबी की वेबसाइट्स के Direct Link दे रहे हैं - 

Ahmedabad,  Patna,   Ajmer ,  Allahabad,

 Guwahati,   Jammu.  Kolkata,  Malda,  Mumbai,

गौरतलब है कि नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) के रिजल्ट के तरीके और ग्रुप डी भर्ती परीक्षा दो चरणों में कराने के खिलाफ हजारों अभ्यर्थियों ने हिंसक विरोध प्रदर्शन किया था। इसके बाद रेलवे ने अभ्यर्थियों की मांगों पर विचार करने के लिए कमेटी का गठन किया था। कमेटी के सिफारिशों के आधार पर रेलवे भर्ती बोर्ड ने अभ्यर्थियों की मांगें मान ली थीं और संशोधित रिजल्ट जारी करने की घोषणा की थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें