RRB NTPC Result , Cut Off : आरआरबी एनटीपीसी लेवल 6 रिजल्ट जारी, जानें क्या रही कटऑफ
RRB NTPC Result , Cut Off : रेलवे भर्ती बोर्ड ने एनटीपीसी लेवल-6 भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी अपने आरआरबी की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों को डॉक्यू
RRB NTPC Result , Cut Off : रेलवे भर्ती बोर्ड ने एनटीपीसी लेवल-6 भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी अपने आरआरबी की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। अभ्यर्थियों को उनके सीबीटी 2 , एप्टीट्यूड टेस्ट (स्टेशन मास्टर पद) के स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया गया है। आरआरबी ने रिजल्ट निर्धारण में अभ्यर्थियों द्वारा लेवल-6 के पदों पर दी गई वरीयता को भी ध्यान में रखा है।
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का शेड्यूल बाद में घोषित किया जाएगा। अभ्यर्थियों को ईमेल और एसएमएस से ई कॉल लेटर डाउनलोड करने की सूचना दे दी जाएगी।
डॉक्यूमेंट्स की सफल वेरिफिकेशन होने के बाद उम्मीदवारों का मेडिकल एग्जामिनेशन होगा। उम्मीदवारों को तीन से चार दिनों के लिए आरआरबी के तहत आने वाले रेलवे अस्पताल में आकर ठहरना होगा। मेडिकल फीस के तौर पर 24 रुपये भी देने होंगे।
जानें क्या रही कटऑफ
कमर्शियल अप्रेंटिस (एनआर)
अनारक्षित - 92.88135
एससी-83.05085
एससी - 83.72881
ओबीसी - 90.16949
ईडब्ल्यूएस - 90.16949
स्टेशन मास्टर (एनआर)
अनारक्षित - 68.34375
एससी-59.90503
एससी - 59.5469
ओबीसी - 65.05664
ईडब्ल्यूएस - 63.69653
कमर्शियल अप्रेंटिस पद के मार्क्स कुल 120 में से हैं और स्टेशन मास्टर पद के मार्क्स कुल 100 में से हैं।
आपको बता दें कि रेलवे एनटीपीसी भर्ती में कुल 35,281 वैकेंसी भरी जाएंगी। करीब सवा करोड़ अभ्यर्थियों ने इसके लिए आवेदन किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।