Hindi Newsकरियर न्यूज़RRB NTPC Result 2021: Railway Recruitment Board may soon release RRB NTPC CBT-1 results

RRB NTPC Result 2021: रेलवे भर्ती बोर्ड जल्द जारी कर सकता है आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी-1 के नतीजे

RRB NTPC CBT-1 Result 2021: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) नॉन पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) कम्प्यूटर आधाति परीक्षा (CBT-1) के नतीजे जल्द जारी कर सकता है। नतीजे आरआरबी की वेबसाइटों पर जारी किए...

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 28 Nov 2021 09:56 AM
share Share
Follow Us on

RRB NTPC CBT-1 Result 2021: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) नॉन पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) कम्प्यूटर आधाति परीक्षा (CBT-1) के नतीजे जल्द जारी कर सकता है। नतीजे आरआरबी की वेबसाइटों पर जारी किए जाएंगे।

आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा 2021 का आयोजन क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टइपिस्ट, टाइम कीपर, ट्रेन्स क्लर्क, टिकट क्लर्क आदि पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की गई थी। आरआरबी के विभिन्न जोन/रेलवे विभागों में एनटपीसी के तहत कुल 35281 पदों को भरा जाना है।

आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी-1 परीक्षा का आयोजन 7 चरणों में 28 दिसंबर 2020 से 31 जुलाई 2021 तक किया गया था। रिजल्ट से जुड़ा अपडेट पाने के लिए आरआरबी चंडीगढ़ जोन के अभ्यर्थी वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर एक नजर रख सकते हैं। इस प्रकार से अन्य जोन के अभ्यर्थी अपनी आरआरबी की वेबसाइटों को देख सकते हैं।

आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी-1 परीक्षा के आंसर की 16 अगस्त 2021 को जारी किए जा चुके हैं। उम्मीद है कि एनटीपीसी का रिजल्ट भी अब जल्द से जल्द जारी कर दिया जाएगा। इस रिजल्ट में सफल अभ्यर्थियों को दूसरे चरण की परीक्षा सीबीटी-2 में भाग लेने का मौका मिलेगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें