Hindi Newsकरियर न्यूज़RRB NTPC : railway ntpc candidates demand speedy results memes flood Twitter read comments

RRB NTPC : 4 साल होने को, नहीं आया भर्ती परीक्षा का रिजल्ट, रेलवे को खरी खोटी सुना रहे अभ्यर्थी, कही ये तीखी बातें

RRB NTPC Result : रेलवे एनटीपीसी भर्ती परीक्षा के फाइनल रिजल्ट में देरी को लेकर अभ्यर्थियों ने सोशल मीडिया पर आंदोलन छेड़ दिया है। अभ्यर्थी रेल मंत्रालय को खरी खोटी सुना रहे हैं और तंज कस रहे हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 11 Nov 2022 08:54 AM
share Share
Follow Us on

RRB NTPC Result : रेलवे एनटीपीसी भर्ती परीक्षा के फाइनल रिजल्ट में देरी को लेकर अभ्यर्थियों ने सोशल मीडिया पर आंदोलन छेड़ दिया है। अभ्यर्थी रेलवे भर्ती बोर्ड व रेल मंत्रालय को खरी खोटी सुना रहे हैं और मीम्स शेयर कर तंज कस रहे हैं। आपको बता दें कि रेलवे ने फरवरी 2019 में नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) पदों पर 35 हजार से ज्यादा वैकेंसी निकाली थी। इसमें सवा करोड़ युवाओं ने आवेदन किया था। भर्ती निकले चार साल पूरे होने को हैं, लेकिन अभी इसका फाइनल रिजल्ट नहीं जारी किया गया है। गुस्साय अभ्यर्थियों ने गुरुवार को एक होकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सहारा लिया और परिणाम में देरी को लेकर अपना विरोध दर्ज कराया। अभ्यर्थियों ने रेल मंत्रालय, पीएम, पीएमओ, रेल मंत्री को टैग करते हुए हैश टैग #RRB_NTPC_RESULTDO के साथ जमकर ट्वीट किए और जल्द से जल्द रिजल्ट जारी करने की मांग की। 

रेलवे एनटीपीएसी भर्ती के कई लेवल के पद हैं जिन पर कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट, टाइपिंग स्किल टेस्ट,  डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन चरणों के आधार पर चयन किया जाना है। लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक आरआरबी के चंडीगढ़, अहमदाबाद, चेन्नई, जम्मू एंड श्रीनगर, मुंबई रीजन  ने 7 सितंबर को पे लेवल-6 का रिजल्ट जारी किया था। 3 नवंबर को रेलवे बोर्ड ने एनटीपीसी कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट का रिजल्ट जारी किया था। 

रेलवे एनटीपीसी अभ्यर्थियों ने सोशल मीडिया पर छेड़ा आंदोलन, कर रहे ये मांगें
एक अजय कुमार के अभ्यर्थी ने लिखा, 'कृपया आरआरबी एनटीपीसी 2019 भर्ती का परिणाम जल्द घोषित करें, पहले ही 4 साल बीत चुके हैं, आप इस तथाकथित डिजिटल इंडिया में परिणाम घोषित करने में कितना अधिक समय चाहते हैं, ”

मुकेश नाम के अभ्यर्थी ने कहा, 'रेलवे एनटीपीसी लेवल 5 3 2 का परिणाम जारी करे। 4 साल हो गए हैं।' अभय नेगी ने कहा, 'प्रिय मंत्री महोदय... हम आप पर और आपके शासन पर आशा खो रहे हैं, कृपया हमारे भरोसे को बचाएं।' 

अविनाश वर्गे ने कहा, 'रेलवे एनटीपीसी भर्ती के सभी लेवल का रिजल्ट जल्द जारी किया जाए। ये मिशन मोड रिक्रूटमेंट नहीं डिले मोड रिक्रूटमेंट है।'

सोनू कुमार ने कहा, 'एनटीपीसी की भर्ती निकले चार साल बीत गए हैं। अभी तक रिजल्ट नहीं दे पाए। क्यों स्टूडेंट्स की लाइफ के साथ खिलवाड़ हो रहा है।'

अंकित साहू ने कहा, 'एनटीपीसी रिजल्ट को लेकर तुरंत कदम उठाए जाएं। कब तक धैर्य रखेंगे हम। अभ्यर्थी डिप्रेशन में जा रहे हैं। उन्हें रिजल्ट की टेंशन हैं। अभ्यर्थी ओवरएज होते जा रहे हैं।  रिजल्ट की कोई फिक्स डेट तय की जाए। कृपया घोषणा के लिए 2024  लोक सभा चुनाव का इंतजार न करें। '

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें