Hindi Newsकरियर न्यूज़RRB NTPC ministerial isolated RRC Group D Exam 2020 : high temperature candidates will be given another opportunity to appear for the railway exam

RRB Exam 2020 : अगर अभ्यर्थी के शरीर का तापमान अधिक हुआ तो क्या होगा, रेलवे ने लिया ये फैसला

रेलवे ने शुक्रवार को कहा कि 1.4 लाख पदों को भरने के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा कोविड-19 संबंधी सभी प्रोटोकॉल का पालन करने हुए आयोजित की जाएगी जिसमें 2.44 करोड़ अभ्यर्थी शामिल होंगे। अभ्यर्थियों को...

Pankaj Vijay एजेंसी, नई दिल्लीSat, 12 Dec 2020 10:35 AM
share Share
Follow Us on

रेलवे ने शुक्रवार को कहा कि 1.4 लाख पदों को भरने के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा कोविड-19 संबंधी सभी प्रोटोकॉल का पालन करने हुए आयोजित की जाएगी जिसमें 2.44 करोड़ अभ्यर्थी शामिल होंगे। अभ्यर्थियों को एक घोषणा पर हस्ताक्षर करने होंगे कि वे परीक्षा में बैठने के लिए फिट हैं।
     
आधिकारिक बयान में कहा गया कि परीक्षा का पहला चरण 15 दिसंबर से 18 दिसंबर तक होगा। अगले चरण की परीक्षा 28 दिसंबर से मार्च 2021 तक चलेगी। तीसरे चरण की परीक्षा जून 2021 के अंत तक चलेगी।
     


रेलवे बोर्ड के मानव संसाधन महानिदेशक आंनद एस खाटी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ''अभ्यर्थियों के लिए बीमारी मुक्त होने का प्रमाणपत्र उपलब्ध कराना संभव नहीं है, उन्हें एक घोषणापत्र देना होगा कि वे परीक्षा में बैठने के लिए फिट हैं और कोविड-19 से पीड़ित नहीं हैं।
     
खाटी ने कहा, ''परीक्षा केंद्र आने पर अभ्यर्थियों की थर्मो गन से जांच की जाएगी। यदि शरीर का तापमान सीमा से अधिक हुआ तो उम्मीदवार की परीक्षा पुन: निर्धारित की जाएगी। यह सुरक्षा का मामला है। अभ्यर्थियों को मुख्यत: ऐसे केंद्र दिए गए हैं जो उनके राज्य में हैं या जहां तक यात्रा करने में कम से कम समय लगे, खासकर महिला और दिव्यांग अभ्यर्थियों का विशेष ध्यान रखा गया है।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें