RRB NTPC लेवल 3 का परिणाम, कट-ऑफ मार्क्स rrbcdg.gov.in पर जारी, देखें डायरेक्ट लिंक
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी, NTPC परिणाम के साथ-साथ कट ऑफ मार्क्स भी जारी कर दिए हैं। लेवल 3 का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जारी किया गया है। पंजीकृत उम
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी, NTPC परिणाम के साथ-साथ कट ऑफ मार्क्स भी जारी कर दिए हैं। लेवल 3 का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जारी किया गया है। पंजीकृत उम्मीदवार नीचे बताए गए चरणों का पालन करके अपना परिणाम देख सकते हैं। रिजल्ट के अलावा कट-ऑफ स्कोर भी जारी किए गए हैं।
रिजल्ट नोटिस के अनुसार, सिलेक्शन प्रोसेस के अगले फेज में, सिलेक्ट उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट्स वेरिफिरेशन के लिए उपस्थित होना होगा।
बता दें, "डॉक्यूमेंट्स वेरिफिरेशन (डीवी) जल्द ही शुरू होगा और डीवी का पूरा शेड्यूल वेबसाइट पर प्रकाशित किया जाएगा। जो उम्मीदवार डॉक्यूमेंट्स वेरिफिरेशन राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए हैं, उन्हें आरआरबी वेबसाइट से अपना ई-कॉल लेटर डाउनलोड करने के लिए एक ईमेल और एसएमएस मिलेगा"
RRB NTPC Level 3 Result: ऐसे करें चेक
स्टेप 1- सबसे पहले आधिरकारिक वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर जाना होगा।
स्टेप 2- अब होमपेज पर, एक्टिव नोटिस बोर्ड सेक्शन देखें
स्टेप 3- अब “21-01-2023 CEN-01/2019 (NTPC) : LEVEL- 3 Result & Cut-Off Marks” लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4- इसके बाद पीडीएफ स्क्रीन पर ओपन होगी।
स्टेप 5- चेक करें और पीडीएफ डाउनलोड कर लीजिए।
स्टेप 6- आप चाहें तो भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें।
बता दें, आरआरबी चंडीगढ़ में, अनारक्षित उम्मीदवारों के लिए कट-ऑफ स्कोर 90.66667 है, जबकि एससी के लिए यह 79.33333, एसटी के लिए 78, ओबीसी के लिए 86.66667 और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 85.66667 है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।