Hindi Newsकरियर न्यूज़RRB NTPC: Level 1 physical efficiency test of RRB NTPC from today

RRB NTPC: RRB एनटीपीसी के लेवल वन की शारीरिक दक्षता परीक्षा आज से

रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ (आरआरसी) की नॉन टेक्निकल पापुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) के लेवल वन की शारीरिक दक्षता परीक्षा सोमवार से शुरू होगी। पद के सापेक्ष तीन गुना अभ्यर्थी सफल हुए हैं। ऐसे में परीक्षा दो चरणों

Anuradha Pandey वरिष्ठ संवाददाता, प्रयागराजMon, 16 Jan 2023 07:59 AM
share Share

रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ (आरआरसी) की नॉन टेक्निकल पापुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) के लेवल वन की शारीरिक दक्षता परीक्षा सोमवार से शुरू होगी। पद के सापेक्ष तीन गुना अभ्यर्थी सफल हुए हैं। ऐसे में परीक्षा दो चरणों में होगी। सुबह छह बजे से डीएसए ग्राउंड पर परीक्षा का पहला चरण शुरू होगा। पहले चरण में हर रोज डेढ़ हजार अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। अभ्यर्थियों को 35 किलोग्राम भार उठा कर 100 मीटर चलना, दौड़ना होगा।

कुल 13202 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होंगे। आरआरसी ने अभ्यर्थियों को 16 -19 जनवरी तक शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया है। दूसरे चरण की परीक्षा 28 जनवरी से एक फरवरी तक होगी। इसमें 1500 अभ्यर्थी प्रतिदिन परीक्षा में शामिल होंगे। ट्रैक मेंटेनर ग्रेड चार, इलेक्ट्रिकल, इंजीनियरिंग, मैकेनिकल और एस एंड टी विभाग में हेल्पर और असिस्टेंट, प्वाइंट्समैन की भर्ती हो रही है। एनटीपीसी 3740 खाली पदों के लिए 7.5 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें