Hindi Newsकरियर न्यूज़RRB NTPC Exam Result : All stages of railway ntpc recruitment exam five levels completed

RRB NTPC : रेलवे एनटीपीसी परीक्षा के सभी पांच स्तरों की भर्ती के सभी चरण पूरे

RRB NTPC Result : रेलवे एनटपीसी भर्ती (सीईएन 01/2019) नॉन टेक्‍नीकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) के सभी पांच स्तरों की भर्ती के सभी चरण पूरे हो गए हैं और प्रत्येक रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की कौशल परीक्

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 27 Sep 2022 01:08 PM
share Share
Follow Us on

RRB NTPC Result : रेलवे एनटपीसी भर्ती (सीईएन 01/2019) नॉन टेक्‍नीकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) के सभी पांच स्तरों की भर्ती के सभी चरण पूरे हो गए हैं और प्रत्येक रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की कौशल परीक्षा के आलेखों का मूल्यांकन चल रहा है। सभी 21 आरआरबी द्वारा 06.09.2022 से स्तर 6 के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। आरआरबी पहले ही शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के दस्तावेज़ सत्यापन और चिकित्सा परीक्षा की प्रक्रिया शुरू कर चुका है। इसके बाद स्तर 6 के लिए अंतिम मनोनयन सूची जारी की जाएगी।

प्रत्येक स्तर के लिए उम्मीदवारों को क्रमिक रूप से पैनलबद्ध करना उम्मीदवारों के हित में है क्योंकि इससे सुनिश्चित होगा कि एक उम्मीदवार केवल एक पद के लिए सूचीबद्ध हो। आरआरबी सभी स्तरों को समयबद्ध तरीके से जल्द से जल्द सूचीबद्ध करने के लिए सभी कदम उठा रहा है। प्रत्येक आरआरबी द्वारा उस स्तर के लिए मनोनयन की अधिसूचना के तुरंत बाद प्रत्येक स्तर के लिए संबंधित क्षेत्रीय रेलवे द्वारा उम्मीदवारों की जॉयनिंग कराई जाएगी। साथ ही आरआरबी सीईएन आरआरसी 01/2019 (स्तर -1) के सीबीटी के संचालन में लगे हुए हैं जो 17.08.2022 को शुरू हुआ है और अभी भी प्रक्रिया में है।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आरआरबी द्वारा आयोजित की जा रही भर्ती गतिविधियों की तैयारी पर ध्यान केंद्रित करें और आरआरबी द्वारा अपनाई जा रही प्रक्रियाओं में हस्तक्षेप नहीं करें, जो इस मामले में केवल उम्मीदवारों के हित को ध्यान में रखते हुए जारी अधिसूचना के अनुसार हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें