Hindi Newsकरियर न्यूज़RRB NTPC Exam : Railway NTPC recruitment exam special train between Howrah and Gaya check list

RRB NTPC Exam : हावड़ा व गया के बीच चलेगी रेलवे एनटीपीसी भर्ती परीक्षा स्पेशल ट्रेन

आरआरबी परीक्षा के मद्देनजर अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए पूर्व में सूचित परीक्षा स्पेशल ट्रेनों के अलावा हावड़ा एवं गया के मध्य 03005/03006 हावड़ा-गया-हावड़ा परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।

Pankaj Vijay वरीय संवाददाता, पटनाFri, 10 June 2022 08:53 PM
share Share

RRB NTPC : रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) परीक्षा के मद्देनजर अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए पूर्व में सूचित परीक्षा स्पेशल ट्रेनों के अलावा हावड़ा एवं गया के मध्य 03005/03006 हावड़ा-गया-हावड़ा परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि हावड़ा से गया के बीच तीन दिन परीक्षा स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। 03005 हावड़ा-गया परीक्षा स्पेशल ट्रेन शनिवार यानी 11, 14 एवं 17 जून को रात के 23.35 बजे हावड़ा से प्रस्थान कर अगले दिन 15.45 बजे गया पहुंचेगी। जबकि 03006 गया-हावड़ा परीक्षा स्पेशल ट्रेन 12, 15 एवं 18 जून को रात के 23.55 बजे गया से प्रस्थान कर अगले दिन शाम 17.05 बजे हावड़ा पहुंचेगी। 

सीपीआरओ ने बताया कि यह ट्रेन अप एवं डाउन दिशा में बैन्डेल, अजीमगंज, बड़हरवा, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, सुलतानगंज, जमालपुर, अभयपुर, किऊल, नवादा एवं तिलैया स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में चेयरकार के दो, शयनयान श्रेणी के सात तथा साधारण श्रेणी के छह कोच लगेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें