Hindi Newsकरियर न्यूज़RRB NTPC Exam dates 2020 : Railways Recruitment rrb rrc group d exam dates still not declared check latest updates

RRB NTPC , RRC Group D Exam dates 2020: लाखों अभ्यर्थी सवा साल से कर रहे इंतजार

रेलवे की नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) और ग्रुप डी में 8,760 पदों ( आरआरबी इलाहाबाद ) के लिए आवेदन करने वाले 27 लाख अभ्यर्थी सवा साल से परीक्षा की तारीख घोषित होने का इंतजार कर रहे हैं।...

Pankaj Vijay वरिष्ठ संवाददाता , प्रयागराजThu, 27 Aug 2020 08:12 AM
share Share
Follow Us on

रेलवे की नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) और ग्रुप डी में 8,760 पदों ( आरआरबी इलाहाबाद ) के लिए आवेदन करने वाले 27 लाख अभ्यर्थी सवा साल से परीक्षा की तारीख घोषित होने का इंतजार कर रहे हैं। इनमें 4030 पद एनटीपीसी और 4730 पद ग्रुप डी के हैं। दोनों परीक्षाओं के लिए आवेदन पिछले साल अप्रैल में लिए गए थे। एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, संघ लोक सेवा आयोग कोरोना संकट के बीच परीक्षाएं शुरू कर दी हैं वहीं आरआरबी प्रक्रिया शुरू नहीं कर पाया। दो महीना पहले कहा जा रहा था कि अन्य एजेंसियों के परीक्षा कराने की पद्धति देखने के बाद एनटीपीसी की परीक्षाएं होंगी। कोरोना के खौफ में रेलवे भर्ती इकाई फिलहाल परीक्षा कराने को तैयार नहीं है। 

एनटीपीसी की परीक्षा कराने वाली नोडल एजेंसी आरआरबी चेन्नई और ग्रुप डी की नोडल एजेंसी आरआरबी पटना अलग-अलग परीक्षाओं के लिए एजेंसी तय नहीं कर पाया। अभ्यर्थी सोशल मीडिया पर रेलमंत्री पीयूष गोयल को ट्वीट कर परीक्षा की तारीख घोषित करने की मांग कर रहे हैं। आरआरबी इलाहाबाद के चेयरमैन आरए जमाली ने बताया कि एजेंसी की नियुक्ति व परीक्षा की तिथि नोडल एजेंसियों को तय करना है।  

दोनों परीक्षाओं के लिए एजेंसी तय नहीं 
प्रयागराज। रेलवे के एनटीपीसी और ग्रुप डी की परीक्षा निजी एजेंसियों को कराना है। दोनों परीक्षाओं की नोडल एजेंसियों को एजेंसियों का चयन टेंडर के जरिए करना है। एनटीपीसी परीक्षा की परीक्षा कराने वाली एजेंसी पर प्री बिड मीटिंग हुई लेकिन प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ी। ग्रुप डी परीक्षा कराने वाली एजेंसी पर कोई चर्चा नहीं है। 

एनटीपीसी व ग्रुप डी की परीक्षा एक नजर में  
- रेलवे भर्ती बोर्ड में एनटीपीसी में 4030 पद के लिए 18 लाख 11 हजार 361 आवेदन हुए। 
- रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ में ग्रुप डी के 4730 पदों पर नौ लाख, 11 हजार 82 आवेदन हुए। 
- ग्रुप डी में भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद उत्तर मध्य रेलवे में होनी है नियुक्ति 

पूरे देश की बात करें तो एनटीपीसी (नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी) की 35,208 वैकेंसी के लिए कुल 1,26,30,885 (सवा करोड़ से भी ज्यादा) ऑनलाइन आवेदन आए थे। जबकि आरआसी ग्रुप डी के 1.03 लाख से ज्यादा पदों के लिए 1.15 करोड़ लोगों ने आवेदन किया था

आरआरसी ने लिया आवेदन, परीक्षा कराएगा आरआरबी 
रेलवे में ग्रप डी की भर्ती के लिए रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ (आरआरसी) ने आवेदन लिया। आरआरसी ने ऑनलाइन आवेदन की स्क्रूटनी की। अब ग्रुप डी के परीक्षा कराने की जिम्मेदारी आरआरबी को सौंपी गई है। आरआरबी पटना परीक्षा की नोडल एजेंसी है। नोडल एजेंसी को परीक्षा कराने वाली संस्था का चयन करना है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें