RRB NTPC Exam 2020 : फोटो, हस्ताक्षर में गड़बड़ी की वजह से कई अभ्यर्थियों के आवेदन खारिज, नहीं मिलेगा दूसरा मौका
RRB NTPC Exam 2020 : रेलवे की एनटीपीसी (नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटगरी) परीक्षा के लिए आरआरबी इलाहाबाद में पिछले साल किए गए 18 लाख से अधिक आवेदनों में अलग-अलग कारणों से 3942 अभ्यर्थियों के आवेदन निरस्त...
RRB NTPC Exam 2020 : रेलवे की एनटीपीसी (नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटगरी) परीक्षा के लिए आरआरबी इलाहाबाद में पिछले साल किए गए 18 लाख से अधिक आवेदनों में अलग-अलग कारणों से 3942 अभ्यर्थियों के आवेदन निरस्त किए गए हैं। आरआरबी इलाहाबाद ने आवेदनों की स्क्रूटनी के बाद निरस्त किया है। अभ्यर्थी 21 सितंबर से आरआरबी इलाहाबाद की साइट पर अपने आवेदन का स्टेटस देख सकते हैं।
आरआरबी इलाहाबाद के चेयरमैन आरए जमाली ने बताया कि स्क्रूटनी हो चुकी है। पहले एक बार इसकी सूचना अभ्यर्थियों को दी गई थी। परीक्षा की कवायद शुरू हुई है। इसलिए एकबार फिर अभ्यर्थियों को उनके आवेदन का स्टेटस दिखाया जाएगा। चेयरमैन के मुताबिक निरस्त होने वाले आवेदनों में फोटो, हस्ताक्षर आदि की गड़बड़ी मिली है। निरस्त हो चुके आवेदनों को संशोधित करने का मौका नहीं दिया जाएगा।
आपको बता दें कि आरआरबी एनटीपीसी भर्ती परीक्षा 15 दिसंबर से शुरू होगी। रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लेवल-1 (ग्रुप डी) और आइसोलेटेड एंड मिनिस्ट्रियल पदों की परीक्षा से पहले एनटीपीसी की परीक्षा होगी। फरवरी 2019 में रेलवे ने नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) में ग्रेजुएट और अंडर ग्रेजुएट पदों पर 35,277 वैकेंसी निकाली थी। इसमें जूनियर क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेनी क्लर्क, टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट और गुड्स गार्ड्स जैसे कई पद शामिल हैं। अब आरआरबी एनटीपीसी भर्ती परीक्षा में करीब तीन माह बाकी रह गए हैं। इस परीक्षा के लिए सवा करोड़ छात्रों ने आवेदन किये हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।