Hindi Newsकरियर न्यूज़RRB NTPC Exam 2020: Last day to check Railway NTPC Recruitment Application Status www rrbcdg gov in

RRB NTPC Exam 2020 : रेलवे एनटीपीसी भर्ती का एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने का आज आखिरी दिन

RRB NTPC Application Status 2020 : 15 दिसंबर से शुरू होने वाली रेलवे भर्ती बोर्ड ( RRB)  एनटीपीसी भर्ती परीक्षा रोजगार  नोटिस संख्या (CEN) No. 01/2019 नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC)...

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 30 Sep 2020 07:59 AM
share Share

RRB NTPC Application Status 2020 : 15 दिसंबर से शुरू होने वाली रेलवे भर्ती बोर्ड ( RRB)  एनटीपीसी भर्ती परीक्षा रोजगार  नोटिस संख्या (CEN) No. 01/2019 नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) ग्रेजुएट एंड अंडर ग्रेजुएट्स के एप्लीकेशन स्टेस चेक कर करने के लिए आखिरी दिन है।  रीजनल रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की वेबसाइट्स जैसे आरआरबी कोलकाता, आरआरबी भोपाल आदि की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप एप्लीकेशन स्टेट्स चेक कर सकते हैं। 21 सितंबर को आरआरबी ने एप्लीकेशन स्टेट्स का लिंक एक्टिव किया था।
आपको बता दें कि बताया जा रहा है कि करीब 1 करोड़ उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था।  इसके अलावा आरआरबी सभी उम्मीदवारों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल पर  एसएमएस और ईमेल के जरिए भी सूचित करेगा। 

ऐसे चेक करें एप्लीकेशन स्टेट्स
RRB NTPC 2020 Application Status चेक करने के लिए आपको अपना एप्लीकेशन रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालनी होगी।

ऐसे चेक करें RRB NTPC 2020 Application Status
सबसे पहले आरआरबी रीजन के लिंक पर क्लिककरें
इसके बाद लॉग इन करें।
लॉगइन करने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ, कैप्चा कोड भरना होगा।
इसके बाद आप अपना एप्लीकेशन स्टेट्स चेक कर सकते हैं। 

ऑनलाइन एप्लीकेशन की स्क्रूटिनी पूरी हो चुकी है। इस लिंक पर क्लिक करके उम्मीदवार चेक कर सकते हैं कि उनकी एप्लीकेशन स्वीकार कर ली गई है या फिर रिजेक्ट कर दी गई है। जिन उम्मीदवारों की एप्लीकेशन रिजेक्ट हो गई है, उन्हें एसएमएस और ईमेल से इसकी सूचना दी जाएगी। लिंक 21 सितंबर से 30 सितंबर तक एक्टिव रहेगा। 

रेलवे ने यह भी कहा है कि उम्मीदवार नौकरी दिलाने के नाम पर ठगने वाले गिरोह से सावधान रहे। रेलवे भर्ती पूरी तरह सीबीटी और मेरिट पर आधारित होगी। रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लेवल-1 (ग्रुप डी) और आइसोलेटेड एंड मिनिस्ट्रियल पदों की परीक्षा से पहले एनटीपीसी की परीक्षा होगी। फरवरी 2019 में रेलवे ने नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) में ग्रेजुएट और अंडर ग्रेजुएट पदों पर 35,277 वैकेंसी निकाली थी। इसमें जूनियर क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेनी क्लर्क, टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट और गुड्स गार्ड्स जैसे कई पद शामिल हैं। अब आरआरबी एनटीपीसी भर्ती परीक्षा में करीब तीन माह बाकी रह गए हैं। ऐसे में इससे जुड़ी खास बातें जान लें - 

आरआरबी एनटीपीसी में दो तरह की वैकेंसी है - 
12वीं पास के लिए (अंडर-ग्रेजुएट) पदों का विवरण इस प्रकार है: 
कुल पद : 10628 (पदों के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)
जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, पद : 4,319
अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, पद : 760
जूनियर टाइम कीपर, पद : 17
ट्रैंस क्लर्क, पद : 592
कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क, पद : 4,940

RRB NTPC Graduates Posts का विवरण इस प्रकार है- 
ग्रेजुएट पदों का विवरण : 
कुल पद : 24,649 (पदों के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)
ट्रैफिक असिस्टेंट, पद : 88
गुड्स गार्ड्स, पद : 5,748
सीनियर कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क, पद : 5,638
जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, पद : 3,164
सीनियर टाइम कीपर, पद : 14
कॉमर्शियल अप्रेंटिस, पद : 259
स्टेशन मास्टर, पद : 6,865

चयन प्रक्रिया: 
- सभी पदों के लिए 2 चरणों में सीबीटी (सीबीटी 1 और सीबीटी 2) होंगे और उसके बाद स्किल टेस्ट होगा।  
- स्टेशन मास्टर, ट्राफिक असिस्टेंट पदों के लिए स्किल टेस्ट में कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट होगा। 
- वहीं जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट्स कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइप कीपर के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट होगा। 

- सीबीटी 2 में वहीं प्रवेश कर पाएगा जो सीबीटी 1 में पास होगा। कुल वैकेंसी के 20 गुना उम्मीदवारों को सीबीटी 2 में प्रवेश दिया जाएगा। स्किल टेस्ट उसी उम्मीदवार का होगा जो सीबीटी 2 में पास होगा। स्किल टेस्ट के लिए कुल वैकेंसी के 8 गुना उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा। 

- इन सबके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (डीवी) व मेडिकल टेस्ट होगा। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (डीवी) व मेडिकल टेस्ट सेलेक्शन प्रक्रिया के सबसे अंतिम चरण होंगे।

फाइनल सेलेक्शन- ऊपर दिए गए चरणों के आधार पर बनाई गई मेरिट के आधार पर होगा।

एग्जाम पैटर्न
- पहले चरण का सीबीटी 90 मिनट का होगा। 100 प्रश्न होंगे। जनरल अवेयरनेस से 40, मैथ्स व रीजनिंग से 30-30 प्रश्न होंगे। 

- दूसरे चरण की सीबीटी परीक्षा कुल 120 अंकों की होगी। इसमें  जनरल अवेयरनेस के लिए 50, मैथमेटिक्स के लिए 35 और जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग के लिए 35 अंक निर्धारित किए गए हैं। 

- दोनों चरणों की परीक्षा के लिए कुल 90-90 मिनट का समय निर्धारित किया गया है। दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए सयम सीमा 120 मिनट होगी।

- परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे और इस दौरान निगेटिव मार्किंग की व्यवस्था लागू की जाएगी।  

- क्लर्क, अकाउंट असिस्टेंट, टाइपिस्ट के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का टाइपिंग स्किल टेस्ट होगा। 
- कम्प्यूटर बेस्ट परीक्षा में पास शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। 
 - उम्मीदवारों को पदों के अनुसार निर्धारित मेडिकल स्टैंडर्ड पूरा करना होगा। 
  
दोनों सीबीटी परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटा जाएगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें