Hindi Newsकरियर न्यूज़RRB NTPC Exam 2020 has not been cancelled be aware from viral Fake news alert on social media

क्या रद्द हो गई है RRB NTPC भर्ती परीक्षा, ये है इस वायरल खबर की सच्चाई

इन दिनों सोशल मीडिया पर रेलवे भर्ती से जुड़ी एक खबर वायरल हो रही है जिसमें दावा किया जा रहा है कि 15 दिसंबर से शुरू होने वाली आरआरबी एनटीपीसी भर्ती परीक्षा रद्द हो गई है। वायरल खबर में कहा गया है कि...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 1 Oct 2020 08:15 AM
share Share
Follow Us on

इन दिनों सोशल मीडिया पर रेलवे भर्ती से जुड़ी एक खबर वायरल हो रही है जिसमें दावा किया जा रहा है कि 15 दिसंबर से शुरू होने वाली आरआरबी एनटीपीसी भर्ती परीक्षा रद्द हो गई है। वायरल खबर में कहा गया है कि परीक्षा आयोजित करने वाली एजेंसी ने एग्जाम कराने से हाथ खड़े कर दिए हैं। लेकिन सच्चाई यह है कि यह खबर पूरी तरह फर्जी है। पोस्ट में अखबार की खबर की हेडिंग के साथ छेड़छाड़ की गई है। भारत सरकार के प्रेस सूचना कार्यालय (पीआईबी) ने इस खबर का खंडन किया है। 

सरकार की फैक्ट चैक ऑर्गेनाइजेशन पीआईबी फैक्ट चैक ( PIB Fact Check ) ने इस खबर को पूरी तरह फेक करार दिया है। पीआईबी फैक्ट चैक ने ट्वीट कर कहा, ''एक न्यूज़पेपर हैडलाइन में यह दावा किया जा रहा है कि रेलवे द्वारा 1.5 लाख पदों पर भर्ती के लिए 15 दिसंबर से आयोजित की जा रही परीक्षाएं रद्द कर दी गईं हैं। 
यह हैडलाइन Morphed (छेड़छाड़ की हुई) है। रेल मंत्रालय ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है।''

— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) September 21, 2020

ऐसी किसी भ्रामक खबर की यहां करें शिकायत:  बता दें कि सरकार से जुड़ी कोई खबर सच है या फर्जी, यह जानने के लिए PIB Fact Check की मदद ली जा सकती है। कोई भी व्यक्ति PIB Fact Check को संदेहात्मक खबर का स्क्रीनशॉट, ट्वीट, फेसबुक पोस्ट या यूआरएल वॉट्सऐप नंबर 8799711259 पर भेज सकता है या फिर pibfactcheck@gmail.com पर मेल कर सकता है।

रेलवे एनटीपीसी भर्ती 
आपको बता दें कि फरवरी 2019 में रेलवे ने नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) में ग्रेजुएट और अंडर ग्रेजुएट पदों पर 35,277 वैकेंसी निकाली थी। करीब सवा करोड़ युवाओं ने इन भर्तियों के लिए आवेदन किया है। एनटीपीसी के साथ ग्रुप डी की 1.03 लाख भर्तियां भी निकली थीं। इन पदों पर भर्ती के लिए 1 करोड़ 15 लाख लोगों ने आवेदन किया है। करीब डेढ़ सालों के इतंजार के बाद रेलवे ने सितंबर के पहले सप्ताह में इन भर्ती परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान किया। 15 दिसंबर से एनटीपीसी भर्ती परीक्षा शुरू होगी।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें