Hindi Newsकरियर न्यूज़RRB NTPC: check railway ntpc recruitment final result DV and joining empanelment dates schedule

RRB NTPC : रेलवे एनटीपीसी लेवल-6 के 7000 पदों पर नियुक्ति इसी माह, जानें बाकी लेवलों के फाइनल रिजल्ट, डीवी व जॉइनिंग की तिथियां

आरआरबी वेबसाइट पर जारी  शेड्यूल में देखा जा सकता है कि किस लेवल के पद का फाइनल रिजल्ट कब जारी होगा, अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट किस डेट से वेरिफाई होंगे और किस डेट से उन्हें जॉइनिंग दी जाएगी।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 17 Nov 2022 03:45 PM
share Share
Follow Us on

RRB NTPC : रेलवे एनटीपीसी भर्ती परीक्षा के विभिन्न लेवलों के फाइनल रिजल्ट, डीवी और एम्पैनलमेंट की तिथियां जारी कर दी गई हैं। आरआरबी वेबसाइट पर जारी शेड्यूल में देखा जा सकता है कि किस लेवल के पद का फाइनल रिजल्ट कब जारी होगा, अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट किस डेट से वेरिफाई होंगे और किस डेट से उन्हें जॉइनिंग दी जाएगी। एनटीपीसी लेवल-6 का फाइनल रिजल्ट जारी हो चुका है। डीवी भी हो चुके हैं। नवंबर माह में लेवल-6 के 7124 पर पदों पर नियुक्ति दी जानी है। शेड्यूल में लेवल6 के लिए मध्य नवंबर का समय दिया गया है।

रेलवे ने कहा है कि ऊपर लेवल से शुरू करते हुए निचले लेवल तक का एक एक करके रिजल्ट जारी किया जा राह है ताकि एक अभ्यर्थी का नियुक्ति एक पद के लिए हो सके। जो अभ्यर्थी ऊपरी लेवल के पदों के लिए अनफिट होंगे, उन्हें मेरिट में आने पर निचले लेवल के पदों पर भर्ती के लिए नियुक्त किया जा सकता है।

आपको बता दें कि रेलवे ने फरवरी 2019 में नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) पदों पर 35 हजार से ज्यादा वैकेंसी निकाली थी। इसमें सवा करोड़ युवाओं ने आवेदन किया था। भर्ती निकले चार साल पूरे होने को हैं, लेकिन अभी इसका फाइनल रिजल्ट नहीं जारी किया गया है। गुस्साय अभ्यर्थियों ने कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आंदोलन किया था। 

रेलवे एनटीपीसी लेवल-5 - इसके तहत 17393 पदों का फाइनल रिजल्ट नवंबर के तीसरे सप्ताह में आएगा। दिसंबर के दूसरे सप्ताह में डीवी, मेडिकल होगा। जनवरी 2023 के तीसरे सप्ताह में जॉइनिंग होगी। 

रेलवे एनटीपीसी लेवल-4 -  161 पदों का फाइनल रिजल्ट जनवरी के के दूसरे सप्ताह में आएगा। फरवरी 2023 के पहले सप्ताह में डीवी, मेडिकल और मार्च के पहले सप्ताह में जॉइनिंग दे दी जाएगी। 

रेलवे एनटीपीसी लेवल-3 -   4940 पदों पर भर्ती के लिए जनवरी के चौथे सप्ताह में फाइनल रिजल्ट आएगा। फरवरी के दूसरे सप्ताह में डीवी मेडिकल और मार्च के पहले सप्ताह में नियुक्ति दी जाएगी। 

रेलवे एनटीपीसी लेवल-2-   5663 पदों के लिए फरवरी दूसरे सप्ताह में फाइनल रिजल्ट आएगा। फरवरी चौथे सप्ताह में डीवी मेडिकल और मार्च चौथे सप्ताह में जॉइनिंग होगी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें