Hindi Newsकरियर न्यूज़RRB NTPC CBT 2 Result 2022 : Railway NTPC Level 6 Exam Result with Score Card Released check Cut off

RRB NTPC CBT-2 Result 2022 : रेलवे एनटीपीसी भर्ती लेवल-6 का रिजल्ट जारी

RRB NTPC CBT 2 Result : रेलवे भर्ती बोर्ड ने एनटीपीसी भर्ती के लेवल-6 पदों के सीबीटी-2 का रिजल्ट जारी कर दिया है। लेवल-6 पद के लिए सीबीटी-2 में चयनित अभ्यर्थियों के रोल नंबर की सूची जारी कर दी गई है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 8 June 2022 09:02 PM
share Share

RRB NTPC CBT 2 Result 2022 : रेलवे भर्ती बोर्ड ने एनटीपीसी ( नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी ) भर्ती के लेवल-6 पदों के सीबीटी-2 का रिजल्ट जारी कर दिया है। लेवल-6 पद के लिए सीबीटी-2 में चयनित अभ्यर्थियों के रोल नंबर की सूची जारी कर दी गई है। जिन अभ्यर्थियों ने लेवल-6 पद का सीबीटी-2 दिया था, वह अपना परिणाम अपने आरआरबी की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए कुल वैकेंसी (स्टेशन मास्टर) के 8 गुना अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। अब इन चयनित अभ्यर्थियों को अगले चरण एप्टीट्यूड टेस्ट में शामिल होना होगा। आपको बता दें कि आरआरबी एनटीपीसी लेवल-4 और लेवल-6 पदों के 9 मई व 10 मई को सीबीटी-2 का आयोजन किया गया था। रिजल्ट के अलावा कटऑफ भी जारी कर दी गई है।

एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए चयनित अभ्यर्थियों से आरआरबी ने कहा है कि वह आरआरबी वेबसाइट/एसएमएस/ईमेल के जरिए एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप डाउनलोड कर पाएंगे। एप्टीट्यूड टेस्ट के एडमिट कार्ड वह एग्जाम डेट से चार दिन पहले डाउनलोड कर पाएंगे। 

RRB NTPC CBT-2 : पे-लेवल-5, 3 और 2 पदों के सीबीटी-2 के एडमिट कार्ड जारी
आरआरबी नॉन टेक्निकल पापुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) भर्ती के तहत लेवल पांच, तीन और दो के लिए   सीबीटी-2 की शुरुआत 12 जून से देश के 13 शहरों में आयोजित होगी। चरण की परीक्षा 17 जून तक होगी। इन पदों पर भर्ती के लिए सीबीटी-2 के एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें