Hindi Newsकरियर न्यूज़RRB NTPC cbt -2 exam 2022: Two youths were debarred from all railway recruitment ntpc exams

RRB NTPC exam 2022: दो युवकों को रेलवे की सभी भर्ती परीक्षाओं से किया गया डिबार , किसी और की परीक्षा देने पहुंचे थे

RRB NTPC cbt -2 exam 2022: रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) परीक्षा गुरुवार को प्रयागराज समेत अन्य शहरों के 32 केंद्रों पर हुई। लेवल -2, 3 और 5 के लिए हुए कंप्यूटर

Anuradha Pandey हिन्दुस्तान टीम, प्रयागराजFri, 17 June 2022 06:59 AM
share Share

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) परीक्षा गुरुवार को प्रयागराज समेत अन्य शहरों के 32 केंद्रों पर हुई। लेवल -2, 3 और 5 के लिए हुए कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट (सीबीटी-2) में गुरुवार को अभ्यर्थियों की जगह परीक्षा देते हुए दो युवकों को पकड़ा गया। जिन अभ्यर्थियों के स्थान पर दोनों फर्जी युवक परीक्षा देने पहुंचे थे अब उन्हें रेलवे की सभी भर्ती परीक्षाओं से डिबार कर दिया गया है। परीक्षा केंद्रों पर दूसरे की जगह परीक्षा देने के मामले कानपुर और देहरादून के एक केंद्र में सामने आए। तीसरी पाली की परीक्षा में दोनों अभ्यर्थी दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने पहुंचे थे। जांच के बाद उन्हें रोका गया। आधार जांच में दोनों पकड़ में आ गए। आरआरबी प्रयागराज के चेयरमैन आरए जमाली के मुताबिक, जिन अभ्यर्थियों के नाम से यह दोनों परीक्षा देने आए थे उन्हें अब रेलवे भर्ती से हमेशा के लिए डिबार कर दिया गया। गुरुवार को परीक्षा में 76.19 फीसदी अभ्यर्थी शामिल हुए। परीक्षा आठ शहरों के 32 केंद्रों में तीन पालियों में हुई। पहली पाली में 10665 में से 7796, दूसरी पाली में 11129 में से 9060 एवं तीसरी पाली में 11128 में से 8230 अभ्यर्थी पहुंचे। उन्होंने बताया कि सभी केंद्रों में शांतिपूर्ण परीक्षा हुई।

एनटीपीसी के लेवल-2 में जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, एकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट आदि के 658 पद, लेवल-3 में कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क आदि के 269 और लेवल-5 में गुड्स गार्ड, सीनियर कामर्शियल कम क्लर्क आदि के कुल 2587 पदों के लिए 12 जून से सीबीटी-2 चल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें