Hindi Newsकरियर न्यूज़RRB NTPC 2022 CBT 2 Exam:: Special train will be run for the candidates

RRB NTPC 2022 CBT 2 Exam: परीक्षार्थियों के लिए चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेन, पढ़ें यहां डिटेल

एनसीआर के सीपीआरओ डॉ. शिवम शर्मा के मुताबिक, समय सारिणी बुधवार को जारी हो गई। एनटीपीसी की लेवल -2, 3 और 5 के अभ्यर्थियों की परीक्षा तीन दिन 15, 16 और 17 जून को होगी।

Saumya Tiwari वरिष्ठ संवाददाता, प्रयागराजThu, 9 June 2022 08:14 AM
share Share

RRB NTPC 2022 CBT 2 Exam: रेलवे भर्ती बोर्ड की एनटीपीसी के कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी-2) के अभ्यर्थियों के लिए रेलवे 13 जून को स्पेशल ट्रेन चलाएगा। एनसीआर के सीपीआरओ डॉ. शिवम शर्मा के मुताबिक, समय सारिणी बुधवार को जारी हो गई।

स्पेशल ट्रेन का संचालन आगरा कैंट से पटना के बीच प्रयागराज जंक्शन के रास्ते होगा। 13 जून को गाड़ी संख्या 04175 आगरा कैंट से रात आठ बजे चलकर मथुरा, कासगंज, कन्नौज, कानपुर के रास्ते सुबह 7:50 बजे प्रयागराज जंक्शन आएगी। पांच मिनट के ठहराव के बाद ट्रेन दोपहर 3:30 बजे पटना पहुंच जाएगी। वापसी में 04176 पटना से 15 जून की रात 10:10 बजे चलकर सुबह 5:15 बजे प्रयागराज और दोपहर 3:40 बजे आगरा कैंट पहुंच जाएगी।

21 कोच की इस ट्रेन में स्लीपर, सामान्य श्रेणी के छह-छह, एसी थ्री के चार, एसएलआर, एसी टू के दो-दो एवं एसी फर्स्ट कम एसी थ्री का एक कोच रहेगा। एनटीपीसी की लेवल -2, 3 और 5 के अभ्यर्थियों की परीक्षा तीन दिन 15, 16 और 17 जून को होगी। लेवल पांच की परीक्षा 15 को, लेवल दो की परीक्षा 16 को और लेवल तीन की परीक्षा 17 जून तय कर दी गई है। परीक्षा में 1.69 लाख अभ्यर्थियों को शामिल होना है। लेवल-2 में जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, एकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट आदि के 658 पद, लेवल-3 में कामर्शियल कम टिकट क्लर्क आदि के 269 और लेवल-5 में गुड्स गार्ड, सीनियर कामर्शियल कम क्लर्क के कुल 2587 पद हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें