RRB NTCP Recruitment Result: एनटीपीसी लेवल-5 पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी, देखिए rrbcdg.gov.in पर
RRB NTCP result: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) चंडीगढ़ ने एनटीपीसी भर्ती लेवल-5 पदों के लिए अनंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों सूची जारी कर दी है। जिन अभ्यर्थी आरआरबी एनटीपीसी लेवल-5 पदों की भर्ती प्रक्रिया म
RRB NTCP result: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) चंडीगढ़ ने एनटीपीसी भर्ती लेवल-5 पदों के लिए अनंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों सूची जारी कर दी है। जिन अभ्यर्थी आरआरबी एनटीपीसी लेवल-5 पदों की भर्ती प्रक्रिया में भाग लिया हो वे अपना रिजल्ट या नाम की प्रॉविजनल चयन सूची में देख सकते हैं। एनटीपीसी लेवल 5 का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट www.rrb.cdg.gov.in पर जाकर चेक किया जा सकता है।
आरआरबी एनटीपीसी भर्ती का यह रिजल्ट सीबीटी प्रथम और द्वितीय के आधार पर तैयार किया गया है। इसके साथ ही सीबीटीएसटी (कैटेगरी 4 और 5) , डॉकुमेंट वेरीफिकेशन व मेडिकल परीक्षण के आधार तैयार की गई है।
कुल 388 अभ्यर्थियों को कैटेगरी-4 के तहत सूचीबद्ध किया गया है। इनमें जूनियर अकाउंट असिस्टैंट कम टाइपिस्ट के लि 80 अभ्यर्थी और कैटेगरी नंबर-3 में गुड्स गार्ड, कैटेगरी नंबर -5 में सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट के लिए कुल 175 अभ्यर्थियों को सूचीबद्ध किया गया है। इसके अलावा कैटेगरी नंबर-6, सीनियर कॉमर्सियल कम टिकट क्लर्क के लिए 300 अभ्यर्थियों को सूची बद्ध किया गया है।
डायरेक्ट लिंक- RRB NTPC Provisional Part Panel for Level-5 Posts
आरआरबी एनटीपीसी का रिजल्ट ऐसे चेक करें:
आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर जाएं।
होम पेज पर दिख रहे लिंक “CEN-01/2019 (NTPC): RESULT (Provisional Part Panel for Level-5 Posts)” पर क्लिक करें।
अब एक पीडीएफ आपके कम्प्यूटर स्क्रीन पर खुलेगी।
इसमें अपना रोल नंबर या नाम चेक करें और भविष्य की जरूरत के लिए इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।