Hindi Newsकरियर न्यूज़RRB Level 1 Recruitment: RRB to reconsider on canceled applications read the new notification

RRB Level 1 Recruitment:रद्द किए गए आवेदनों पर रेलवे करेगा पुनर्विचार, पढ़ें नया नोटिफिकेशन

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने रिजेक्ट किए आवेदनों के संबंध में एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इस नोटिफिकेशन अनुसार, विभिन्न कारणों से भर्ती संख्या - CEN No.RRC - 01/2019 (Level-1 Posts) के जिन उम्मीदवारों...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीThu, 22 Aug 2019 07:42 AM
share Share

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने रिजेक्ट किए आवेदनों के संबंध में एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इस नोटिफिकेशन अनुसार, विभिन्न कारणों से भर्ती संख्या - CEN No.RRC - 01/2019 (Level-1 Posts) के जिन उम्मीदवारों के  आवेदन रद्द किए गए हैं वह अपनी शिकायत या सुझाव आरआरबी को भेज सकते हैं। भर्ती बोर्ड ने कहा है कि वह इन शिकायतों और सुक्षावों पर विचार करेगा। हालांकि जिन उम्मीदवारों के आवेदन रद्द किए गए हैं उन्हें इसका कारण भी दिया गया है।

हेल्प डेस्क पर करें शिकायत -
आरआरबी ने बताया कि आरआरबी क्षेत्रीय कार्यायलों की वेबसाइट पर दीए गए लिंक - "हेल्प डेस्क" पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। उदाहारण के तौर पर पटना जोन के उम्मीदवार आरआरबी पटना की वेबसाइट पर जाएं।


23 अगस्त तक करें शिकायत-
आरआरबी ने बताया कि आवेदन रद्द किए जाने की शिकायत उम्मीदवार 17 अगस्त से 23 अगस्त को रात  11:59 तक दर्ज करा सकेंगे। उम्मीदवार इसके अलावा ईमेल ओर एसएमएस से अपनी शिकायत भेज सकते हैं। इस शिकायत के बाद बोर्ड जो फैसला करेगा वह अंतिम होगा। इसके बाद किसी प्रकार  का मौका नहीं दिया जाएगा। 

यहां देखें पूरा नोटिफिकेशन - RRB Notification Regarding Rejection of Application

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें