Hindi Newsकरियर न्यूज़RRB JE Result 2019: Railway Junior engineer recruitment 2nd cbt dates schedule released check here

RRB JE Result 2019: आरआरबी जेई भर्ती 2nd CBT का शेड्यूल जारी

RRB JE Result 2019: आरआरबी जेई भर्ती परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने के बाद सेकेंड स्टेज सीबीटी का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। सेकेंड स्टेज सीबीटी की परीक्षाएं 28 अगस्त से 1 सितंबर के बीच पांच दिन...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीTue, 13 Aug 2019 04:24 PM
share Share
Follow Us on

RRB JE Result 2019: आरआरबी जेई भर्ती परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने के बाद सेकेंड स्टेज सीबीटी का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। सेकेंड स्टेज सीबीटी की परीक्षाएं 28 अगस्त से 1 सितंबर के बीच पांच दिन तक चलेंगी। एग्जाम डिटेल्स (सिटी व डेट) की जानकारी 17 अगस्त को सामने आएगी। परीक्षा के दिन से चार-चार दिन पहले रोल नंबर जारी किए जाएंगे। मॉक लिंक 17 अगस्त को एक्टिव होगा जिसे देखकर उम्मीदवार सेकेंड स्टेज सीबीटी की रिहर्सल कर सकेंगे। उसे पता चल जाएगा कि एग्जाम ऑनलाइन किस तरह से दिखेगा। आरआरबी जेई भर्ती में 13,487 पद दिए गए हैं। उनमें जूनियर इंजीनियर (जेई) के 12,844 पद, जूनियर इंजीनियर (आईटी) के 29 पद, डिपोट मैटेरियल सुपरिन्डेंडेंट पद के लिए 227 सहित कैमिकल और मेटालर्जिकल सहायक (अस्सिटेंट) 387 पदों की वैकेंसी शामिल हैं। आरआरबी की इन वैकेंसी के लिए दिसंबर 2018 में नोटिफिकेशन जारी किया था।  

इससे पहले मई-जून में आयोजित हुई जेई (जूनियर इंजीनियर) भर्ती परीक्षा (CEN 03/2018) की आंसर-की और रिस्पॉन्स शीट जारी की जा चुकी है। जो आपत्तियां आई थी, उन पर विचार के बाद फाइनल आंसर-की भी जारी कर दी गई थी। RRB जेई परीक्षाएं 22 मई से 2 जून एवं 26 जून से 28 जून के बीच आयोजित की गई थी। 

रीजनल आरआरबी वेबसाइट्स के Direct Link इस प्रकार हैं- 

Ahmedabad,  Patna,  Ajmer,  Allahabad,  Bangalore,  Bhopal.  

 Chennai,  Gorakhpur.  Guwahati,  Jammu.  Kolkata,  

यूं करें चेक
- ऊपर दिए गए लिंक के जरिए अपने आरआरबी की वेबसाइट पर जाएं। 
- (CEN) No.03/2018 Recruitment of JE, JE(IT), DMS, CMA Result के लिंक पर क्लिक करें। 
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर व जन्मतिथि डालें। सब्मिट कर रिजल्ट देखें। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें