RRB JE recruitment 2019: जेई भर्ती का एप्लीकेशन स्टेट लिंक हुआ एक्टिव
RRB JE application status: रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने जूनियर इंजीनियर (जेई) भर्ती का एप्लीकेशन स्टेट लिंक एक्टिवेट कर दिया है। इस पर क्लिक कर आप अपना एप्लीकेशन स्टेटस जान सकते हैं। आधिकारिक...
RRB JE application status: रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने जूनियर इंजीनियर (जेई) भर्ती का एप्लीकेशन स्टेट लिंक एक्टिवेट कर दिया है। इस पर क्लिक कर आप अपना एप्लीकेशन स्टेटस जान सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एप्लीकेशन स्टेटस चेक किया जा सकता है। अगर एप्लीकेशन फॉर्म में कोई गलती है तो उम्मीदवार उसे ठीक कर सकते हैं। अगर कोई भी जानकारी बाद में गलत पाई जाती है तो उम्मीदवार का आवेदन खारिज कर दिया जाएगा। आरआरबी ने जेई पदों पर 13,487 वैकेंसी निकाली थीं। आवेदन प्रक्रिया 31 जनवरी, 2019 को खत्म हो गई थी।
परीक्षा में उम्मीदवारों के चयन के लिए 2 स्टेज में कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम होगा।
RRB JE Application Status Direct Link
RRB JE Recruitment 2019: पढ़ें जेई भर्ती का नोटिफिकेशन हिन्दी में
RRB JE application status: 4 स्टेप में देखें
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
स्टेप 2: होमपेज पर RRB JE application status के लिंक पर क्लिक करें
स्टेप 3: आपके द्वारा आवेदन किए गए आरआरबी का चयन करें
स्टेप 4: पंजीकरण आईडी और जन्म तिथि का उपयोग करके लॉग-इन करें
ये रहे आरआरबी के डायरेक्ट लिंक
RRB Guwahati (www.rrbguwahati.gov.im), RRB Jammu (www.rrbjammu.nic.in), Kolkata (www.rrbkolkata.gov.in), Malda (www.rrbmalda.gov.in), Mumbai (www.rrbmumbai.gov.in), Muzaffarpur (www.rrbmuzaffarpur.gov.in), Patna (www.rrbpatna.gov.in), Ranchi (www.rrbranchi.gov.in), Secunderabad (www.rrbsecunderabad.nic.in), Ahmedabad (www.rrbahmedabad.gov.in), Ajmer (www.rrbajmer.gov.in), Allahabad (www.rrbald.gov.in), Bangalore (www.rrbbnc.gov.in), Bhopal (www.rrbbpl.nic.in), Bhubaneshwar (www.rrbbbs.gov.in), Bilaspur (www.rrbbilaspur.gov.in), Chandigarh (www.rrbcdg.gov.in), Chennai (www.rrbchennai.gov.in), Gorakhpur (www.rrbguwahati.gov.in), Siliguri (www.rrbsiliguri.org). Thiruvananthapuram (www.rrbthiruvananthapuram.
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।