Hindi Newsकरियर न्यूज़RRB JE Exam Update: cbt exams started from 22 may and onwards know full details and pattern here

RRB JE Exam Date Update: 22 मई से शुरू होगी CBT परीक्षा, जानें पैटर्न

RRB JE recruitment 2019: रेलवे भर्ती बोर्ड ने Junior Engineer के पदों के लिए होने वाली परीक्षा की तारीख जारी कर दी है। आरआरबी ने ऑफिशियल नोटिफिकेशन के जरिए इसकी जानकारी दी। आरआरबी जेई भर्ती 2019 की...

लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्लीThu, 9 May 2019 09:25 AM
share Share
Follow Us on

RRB JE recruitment 2019: रेलवे भर्ती बोर्ड ने Junior Engineer के पदों के लिए होने वाली परीक्षा की तारीख जारी कर दी है। आरआरबी ने ऑफिशियल नोटिफिकेशन के जरिए इसकी जानकारी दी। आरआरबी जेई भर्ती 2019 की CBT 1 परीक्षा 22 मई 2019 से शुरू होगी।

Manipur Board Class 12 result 2019: COHSEM ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, manresults.nic.in पर देखें

इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से चार दिन पहले जारी किए जाएंगे यानि 22 मई की परीक्षा के लिए 18 मई को एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। वहीं मॉक टेस्ट का लिंक 12 मई से जारी कर दिया जाएगा और आवेदक की व्यक्तिगत एग्जाम सिटी और परीक्षा तारीख का लिंक जल्दी ही आरआरबी की विभिन्न वेबसाइट्स पर डाला जाएगा। इसके अलावा SC/ST पास भी जल्द ही जारी कर दिया जाएगा।

rrb je recruitment 2019

आपको बता दें कि आरआरबी ने जेई पदों पर 13,487 वैकेंसी निकाली थीं। जूनियर इंजीनियर-13487, जूनियर इंजीनियर (इंफोर्मेशन टोक्नोलॉजी)-29, डिपो मैटेरियल सुपरिटेंडेंट-227, कैमिकल एंड मेटर्लजिकल असिस्टेंट-387 के पद हैं। परीक्षा में उम्मीदवारों के चयन के लिए 2 स्टेज में कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम होगा। कुल 90 मिनट के कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट (RRB JE CBT 1) में 100 सवाल पूछे जाएंगे, जो कि मल्टीपल च्वाइस होंगे। हर गलत जवाब के लिए एक तिहाई अंक काटा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें