Hindi Newsकरियर न्यूज़RRB JE CBT 2nd stage exam admit card released candidates can download from rrbonlinereg in

RRB JE CBT 2 का एडमिट कार्ड जारी हुआ, चेक करें rrbonlinereg.in पर

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने आरआरबी जेई सीबीटी 2 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर पर जारी किया है। आरआरबी जेई सीबीटी 2 में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवार...

Alakha Ram Singh हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 16 Sep 2019 09:33 AM
share Share
Follow Us on

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने आरआरबी जेई सीबीटी 2 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर पर जारी किया है। आरआरबी जेई सीबीटी 2 में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवार rrbonlinereg.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

 

आरआरबी सीबीटी 2nd स्टेज की परीक्षा में 19 सितंबर से शुरू होगी। इसमें वे छात्र भाग लेगें जिनकी सीबीटी परीक्षा की तिथि दोबारा से तय की गई थी। यह परीक्षा रेलवे में जूनियर इंजीनिर, जूनियर इंजीनियर (इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी), डिपार्टमेंट मैटेरियरल सुप्रीडेंट और केमिकल एंड मेटालर्जिकल असिस्टेंट के लिए होगी।

 

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक - Admit Card RRB CBT 2nd Stage reschedule exam

 

ऐसे डानलोड करें एडमिट कार्ड-

  • rrbonlinereg.in पर जाएं
  • यहां ई कॉल लेटर पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने नया पेज खुलेगा जहां आपको अपना आरआरबी रीजन चुनना होगा।
  • अब जरूरी सूचना भरें और सब्मिट बटन पर क्लिक करें।
     

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें