RRB Group D Result 2019: आरआरबी ने किया ऐलान, 4 मार्च तक जारी हो जाएगा रिजल्ट
रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के परिणाम की घोषणा कर दी है। आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक परीक्षा का परिणाम 4 मार्च तक जारी हो जाएगा। परीक्षा देने वाले 1 करोड़ 17 लाख...
रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के परिणाम की घोषणा कर दी है। आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक परीक्षा का परिणाम 4 मार्च तक जारी हो जाएगा। परीक्षा देने वाले 1 करोड़ 17 लाख उम्मीदवार रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं।
रिजल्ट के बाद जारी होगा RRB GROUP D PET का शेड्यूल
रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा जल्द ही अगले चरण शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) का भी शेड्यूल जारी किया जाएगा। साथ ही उसके एडमिट कार्ड भी जारी किए जाएंगे। सितंबर से दिसंबर के बीच आयोजित हुई लिखित परीक्षा (सीबीटी) में क्वालिफाई करने वालों को ही पीईटी के लिए बुलाया जाएगा।
पिछले साल फरवरी-मार्च माह के दौरान ही रेलवे ने ग्रुप डी के 63000 पदों पर भर्तियां निकाली थी। इन पदों पर सीबीटी भर्ती परीक्षा 17 सितंबर से 17 दिसंबर तक चली थी। अनुमान है कि एग्जाम देने वाले परीक्षार्थियों में से 1 फीसदी उम्मीदवारों को ही पीईटी के लिए क्वालिफाई घोषित करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।