Hindi Newsकरियर न्यूज़rrb group d result to be released in February read about railway group d answer key and result date

RRB Group D Result date 2018: जानें कब तक आएगा आरआरबी ग्रुप डी रिजल्ट

RRB Group D result date: आरआरबी ग्रुप डी का रिजल्ट फरवरी माह में घोषित किया जा सकता है। जबकि इसकी आंसर-की आज (11 जनवरी) जारी हो सकती है। 1.89 करोड़ उम्मीदवारों को आंसर-की और रिजल्ट का इंतजार है। आज...

नई दिल्ली। लाइव हिन्दुस्तान टीम Fri, 11 Jan 2019 11:47 AM
share Share

RRB Group D result date: आरआरबी ग्रुप डी का रिजल्ट फरवरी माह में घोषित किया जा सकता है। जबकि इसकी आंसर-की आज (11 जनवरी) जारी हो सकती है। 1.89 करोड़ उम्मीदवारों को आंसर-की और रिजल्ट का इंतजार है। आज आंसर-की जारी होने के बाद प्रश्नों के उत्तरों पर ऑब्जेक्शन दर्ज करवाने के लिए करीब एक सप्ताह का समय दिया जा सकता है। ऑब्जेक्शन पर विचार किए जाने के बाद रेलवे भर्ती बोर्ड फरवरी में ग्रुप डी का रिजल्ट जारी कर सकता है। एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक रिजल्ट 18 फरवरी तक जारी किया जा सकता है। 

रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा 17 सितंबर से शुरू हुई थी और 17 दिसंबर तक चली। 63 हजार पदों पर भर्ती के लिये इस परीक्षा में 1.89 करोड़ उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया। अब इन सभी उम्मीदवारों को तीन महीने तक देश के विभिन्न केंद्रों पर चली ग्रुप डी की सीबीटी परीक्षा की उत्तर कुंजी और रिजल्ट के जारी होने का इंतजार है।

जो उम्मीदवार इस सीबीटी परीक्षा में पास होंगे, उन्हें पीईटी परीक्षा में बुलाया जाएगा। 

RRB ALP, Technician 2nd stage: परीक्षा तिथि, शहर, शिफ्ट डिटेल्स जारी

RRB ALP, Technician Exam date, Admit Card 2018: तिथि, शहर व शिफ्ट डिटेल्स जारी
आरआरबी ग्रुप सी एएलपी व टेक्नीशियन सेकेंड स्टेज सीबीटी की एग्जाम सिटी, डेट व शिफ्ट डिटेल्स जारी कर दी गई है। एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ट्रैवल पास भी जारी कर दिए गए हैं। ये उम्मीदवार अपने ट्रैवल पास डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार अपने अपने आरआरबी की वेबसाइट पर जाकर अपनी एग्जाम डेट, सिटी व शिफ्ट की डिटेल्स जान सकते हैं। असिस्टेंट लोको पायलट व टेक्नीशियन सेकेंड स्टेज सीबीटी 21 से 23 जनवरी तक चलेंगे। ध्यान रहे उम्मीदवार आज सिर्फ अपनी एग्जाम डेट व एग्जाम सिटी ही जान पाएंगे। उन्हें अपने सही परीक्षा केंद्र की जानकारी एडमिट कार्ड में मिलेगी जो कि परीक्षा तिथि से चार-चार पहले जारी होंगे। 

railway recruitment JE 2019: आरआरबी जेई भर्ती के लिए आवेदन शुरू

इसके अलावा सेकेंड स्टेज सीबीटी मॉक लिंक 12 जनवरी से एक्टिवेट होगा। उम्मीदवार 12 जनवरी से देख सकेंगे कि उनका प्रश्न पत्र कैसा आएगा और उन्हें किस तरह से प्रश्नों का उत्तर देना होगा। एडमिट कार्ड उम्मीदवार की परीक्षा तिथि से ठीक चार दिन पहले जारी होगी। यानी जिस उम्मीदवार का एग्जाम 21 जनवरी को है, उसका एडमिट कार्ड 17 जनवरी को जारी हो जाएगा। 

ग्रु डी की आंसर-की जारी करने से पहले रेलवे ने JE, JE(IT), DMS and CMA भर्ती का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें