Hindi Newsकरियर न्यूज़rrb group d result Railway recruitment board patna 17 941 candidate pass for railway PET exam

RRB group d result 2019: आरआरबी पटना ने 17,941 रिजल्ट दिया

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) पटना ने भी लेवल-1 पोस्ट का रिजल्ट जारी कर दिया है। कुल 17,941 रिजल्ट जारी किया गया है। अब इन अभ्यर्थियों का फिजिकल इंफिसिएंशी टेस्ट (पीईटी) होगा।  बोर्ड के मुताबिक...

कार्यालय संवाददाता पटना।Tue, 5 March 2019 07:29 PM
share Share

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) पटना ने भी लेवल-1 पोस्ट का रिजल्ट जारी कर दिया है। कुल 17,941 रिजल्ट जारी किया गया है। अब इन अभ्यर्थियों का फिजिकल इंफिसिएंशी टेस्ट (पीईटी) होगा। 

बोर्ड के मुताबिक पद का तीन गुना रिजल्ट दिया गया है। यह रिजल्ट बिल्कुल प्रोविजनल है। इसमें कभी भी बदलाव संभव है। बोर्ड के मुताबिक फिजिकल टेस्ट मार्च के तीसरे या चौथे माह में शुरू होगा। पीईटी हो जाने के बाद फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा। आरआरबी पटना ने अपनी वेबसाइट पर रिजल्ट अपलोड कर दिया है। साथ में नोटिस भी दिया है, जिसमें आगे के बारे में बताया गया है। 

आरआरबी वेबसाइट पर पीडीएफ फाइल जारी की गई है जिसमें अगले चरण पीईटी के लिए चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर दिए गए हैं। वैकेंसी की संख्या के कुल तीन गुना उम्मीदवारों को पीईटी के लिए चुना गया है। उम्मीदवार 15 मार्च तक रजिस्ट्रेशन नंबर व जन्मतिथि की मदद से लॉगइन कर अपने मार्क्स चेक कर सकते हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें