Hindi Newsकरियर न्यूज़RRB Group D result: know about rrb group d pet admit card and schedule

RRB Group D Result 2019: नतीजे जारी, PET मार्च के तीसरे-चौथे सप्ताह में

RRB Group D PET  Dates and Admit card: आरआरबी ग्रुप डी रिजल्ट सोमवार को घोषित कर दिया गया। तमाम आआरबी रीजनल वेबसाइट पर पीईटी के लिए चयनित उम्मीदवारों की पीडीएफ फाइल प्रकाशित की जा चुकी है। इसके...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीMon, 4 March 2019 07:00 PM
share Share

RRB Group D PET  Dates and Admit card: आरआरबी ग्रुप डी रिजल्ट सोमवार को घोषित कर दिया गया। तमाम आआरबी रीजनल वेबसाइट पर पीईटी के लिए चयनित उम्मीदवारों की पीडीएफ फाइल प्रकाशित की जा चुकी है। इसके अलावा अगर उम्मीदवारों को अपने मार्क्स देखने हैं तो वह उसके लिए अपने रजिस्ट्रेशन नंबर व जन्मतिथि की मदद से लॉग इन कर सकता है। अब परीक्षा का अगला चरण पीईटी मार्च माह के तीसरे-चौथे सप्ताह में शुरू होगा। जल्द ही इसकी सटीक तिथि व एडमिट कार्ड संबंधी जानकारी वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी। 

अब ग्रुप डी परीक्षा के  आगे के चरण की जिम्मेदारी आरआरबी नहीं, आरआरसी के जिम्मे होगी। ऐसे में अब आरआरसी ( रेलवे रिक्रूमटमेंट सेल) ही पीईटी, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल एग्जामिनेशन और चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी करेगी। 

पीईटी के एडमिट कार्ड संबंधी सूचना उम्मीदवार के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए व ईमेल के जरिए भी भेजी जाएगी। 

पीईटी में पुरुष अभ्यर्थियों को 35 किग्रा भार की वस्तु को बिना एक भी बार जमीन पर रखे दो मिनट में 100 मीटर लेकर जाना है। साथ ही एक किलोमीटर की दूरी चार मिनट 15 सेकेंड में दौड़ना है। वहीं महिला अभ्यर्थियों को 20 किग्रा भार की वस्तु को 2 मिनट में बिना जमीन पर रखे 100 मीटर लेकर जाना है। एक किलोमीटर की दूरी चार मिनट 15 सेकेंड में दौड़ना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें