Hindi Newsकरियर न्यूज़RRB Group D Result: keep these Document ready after rrb group d PET for document verification

RRB Group D Result: PET के लिए जरूरी हैं दस्तावेज, पहले से तैयार कर लें ये दस्तावेज

RRB Group D: रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरबी ग्रुप डी का रिजल्ट जारी करने एक दिन बाद ही 5 मार्च को ग्रुप डी की अगले चरण की परीक्षा पीईटी (शारीरिक दक्षता टेस्ट) की तिथियां भी घोषित कर दी हैं। आरआरबी के...

लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्लीTue, 5 March 2019 04:55 PM
share Share

RRB Group D: रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरबी ग्रुप डी का रिजल्ट जारी करने एक दिन बाद ही 5 मार्च को ग्रुप डी की अगले चरण की परीक्षा पीईटी (शारीरिक दक्षता टेस्ट) की तिथियां भी घोषित कर दी हैं। आरआरबी के आधिकारिक नोटिस के अनुसार रेलवे की शारीरिक दक्षता परीक्षा मार्च के आखिरी सप्ताह में आयोजित कराई जाएगी।

आपको बता दें ग्रुप डी के खाली पदों की तुलना में तीन गुना सफल उम्मीदवारों को पीईटी के लिए बुलाया जा रहा है। वहीं दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों को पीईटी परीक्षा में नहीं शामिल किया गया इसलिए इस परीक्षा में उन उम्मीदवारों का नाम शामिल नहीं किया गया।

आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा में सफल उम्मीदवार रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट स्कोर और पीईटी के लिए शॉर्टलिस्टिंग स्टैटस चेक कर लें। आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा का रिजल्ट रेलवे भर्ती बोर्ड की वेबसाइट्स में 15 मार्च 2019 तक के लिए उपलब्ध रहेगा।

 

डाकुमेंट्स वेरीफिकेशन के लिए तैयार कर लें ये दस्तावेज-

  • 10वीं और 12वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • एनसीवीटी/एससीवीटी सर्टिफिकेट
  • एससी/एसटी सर्टिफिकेट
  • ओबीसी-एनसीएल सर्टिफिकेट
  • नॉन क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट
  • इनकम सर्टिफिकेट
  • आधार की फोटोकॉपी
  • डिस्चार्ज सर्टिफिकेट एक्समैन के लिए
  • पूर्व एम्पलॉयर से एनओसी (जो लोग प्राइवेट नौकरी कर रहे हों।)
  • ट्रांसजेंडर सर्टिफिकेट
  • जम्मू एंड कश्मीर सर्टिफिकेट और अन्य यदि आवश्यक हों।
     

पीईटी परीक्षा के वक्त या इसके बाद सफल उम्मीदवारों का डाकुमेंट वेरीफिकेशन होगा। इसके बाद ग्रुप डी के 63000 पदों के लिए सफल उम्मीदवारों का फाइनल रिजल्ट जारी होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें