Hindi Newsकरियर न्यूज़RRB Group D Result 2019: date confirmed railway group d result to declared by 4 March

RRB Group D Result 2019: जारी हुआ आरआरबी ग्रुप डी रिजल्ट

RRB Group D Result 2019 date: आरआरबी ने ग्रुप डी रिजल्ट का  ऐलान कर दिया है। आरआरबी ने कहा था कि वह 4 मार्च को उन परीक्षार्थियों की लिस्ट जारी कर देगा जो अगले चरण PET (शारीरिक दक्षता...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीMon, 4 March 2019 04:22 PM
share Share
Follow Us on

RRB Group D Result 2019 date: आरआरबी ने ग्रुप डी रिजल्ट का  ऐलान कर दिया है। आरआरबी ने कहा था कि वह 4 मार्च को उन परीक्षार्थियों की लिस्ट जारी कर देगा जो अगले चरण PET (शारीरिक दक्षता परीक्षा) के लिये चुने गए हैं। यानी ग्रुप डी सीबीटी में सफल उम्मीदवारों की सूची 4 मार्च यानि आज जारी कर दी गई है।

रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा रिजल्ट के बाद अगले चरण शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) का भी शेड्यूल जारी किया जाएगा। साथ ही उसके एडमिट कार्ड भी जारी किए जाएंगे। सितंबर से दिसंबर के बीच आयोजित हुई लिखित परीक्षा (सीबीटी) में क्वालिफाई करने वालों को ही पीईटी के लिए बुलाया जाएगा। 

RRB NTPC 2019: रेलवे में 35277 वैकेंसी के लिए आवेदन शुरू, 10 खास बातें

पिछले साल फरवरी-मार्च माह के दौरान ही रेलवे ने ग्रुप डी के 63000 पदों पर भर्तियां निकाली थी। इन पदों पर सीबीटी भर्ती परीक्षा 17 सितंबर से 17 दिसंबर तक चली थी। अनुमान है कि एग्जाम देने वाले परीक्षार्थियों में से 1 फीसदी उम्मीदवारों को ही पीईटी के लिए क्वालिफाई घोषित करेगी।

RRB Group D results 2019: यूं कर सकेंगे चेक
स्टेप 1: उम्मीदवार ग्रुप डी का रिजल्ट (RRB Result) चेक करने के लिए अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाएं। 

यहां देखें सभी क्षेत्रीय वेबसाइट्स के लिंक जहां आप रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद चेक कर सकेंगे->

 Guwahati,   Jammu.  Kolkata,  Malda,  Mumbai,

स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए (CEN 02/2018 Level 1 of 7th CPC) संबंधी लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉग इन करें।
स्टेप 4: आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
स्टेप 5: अब आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें