RRB ग्रुप डी भर्ती परीक्षा: रेलवे की परीक्षा पास कराने को लिए थे 40 हजार रुपये
रेलवे की ग्रुप डी की भर्ती में फर्जीवाड़ा करने के आरोप में प्रयागराज में पकड़ा गया आरोपी मनिकेस रिटायर दरोगा का बेटा है। गुरुवार को सिविल लाइंस पुलिस को मनिकेस ने बताया कि उसने 40 हजार रुपये लेकर...
रेलवे की ग्रुप डी की भर्ती में फर्जीवाड़ा करने के आरोप में प्रयागराज में पकड़ा गया आरोपी मनिकेस रिटायर दरोगा का बेटा है। गुरुवार को सिविल लाइंस पुलिस को मनिकेस ने बताया कि उसने 40 हजार रुपये लेकर अपने दोस्त की जगह परीक्षा दी थी। पुलिस उसके कॉल डिटेल और व्हाट्सएप चैट की भी जांच कर रही है। साथ ही उसके फरार साथी की तलाश चल रही है। फॉरेंसिक टीम ने भी आरोपी युवक का फिंगरप्रिंट लिया है।
सिविल लाइंस पुलिस ने बताया कि बिहार के सारण जिला निवासी रिटायर दरोगा जय प्रकाश सिंह का बेटा मनिकेस पटना में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता था। पड़ोसी गांव के रहने वाले आयुष्मान से मनिकेस की दोस्ती थी। पुलिस की मानें तो रेलवे की ग्रुप डी 2018 भर्ती की परीक्षा में आयुष्मान को पास कराने के लिए मनिकेस से सौदा हुआ। जिसके लिए मनिकेस ने बतौर एडवांस आयुष्मान से 40 हजार रुपये लिए थे और उसकी जगह प्रयागराज परीक्षा देने आया। इस परीक्षा में वह पास हो गया।
बुधवार को रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ में सफल अभ्यर्थियों के प्रमापपत्रों का सत्यापन था। सत्यापन के लिए भी आयुष्मान ने मनिकेस को भेज दिया था। इस दौरान रेलवे भर्ती बोर्ड के चेयरमैन ने मनिकेस को फिंगरप्रिंट मिलान के दौरान पकड़ लिया। देर रात सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया।
सिविल लाइंस पुलिस ने बताया कि आरोपी मनिकेस को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। वहीं इस प्रकरण में उसके साथी आयुष्मान को वांछित किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।