Hindi Newsकरियर न्यूज़RRB Group D Recruitment 2019: uppcs candidates running in pet check rrc group d pet details

RRB Group D Recruitment 2019: PET में UPPCS अभ्यर्थी और इंजीनियर भी ढो रहे हैं रेत की बोरी

RRB Group D Recruitment 2019 2019: रेलवे से 2018 में निकली ग्रुप-डी की भर्ती परीक्षा में डीएसए ग्राउंड पर पीसीएस तक की तैयारी कर रहे युवा शामिल हो रहे हैं। सरकारी नौकरी की लालसा कहें या फिर बेरोजगारी...

शकील सिद्दीकी प्रयागराजFri, 29 March 2019 07:41 AM
share Share
Follow Us on

RRB Group D Recruitment 2019 2019: रेलवे से 2018 में निकली ग्रुप-डी की भर्ती परीक्षा में डीएसए ग्राउंड पर पीसीएस तक की तैयारी कर रहे युवा शामिल हो रहे हैं। सरकारी नौकरी की लालसा कहें या फिर बेरोजगारी की पीड़ा रेलवे की इस सबसे छोटी नौकरी के लिए बलिया से आए डिप्लोमा इंजीनियर आलोक यादव 35 किलो रेत की बोरी सिर पर लेकर दौड़ने कौ तैयार हैं। कहते हैं कि दो साल से जेई की भर्ती नहीं निकली है, क्या करें कहां जाएं? रेलवे की ग्रुप डी के लिए शैक्षिक योग्यता 10वीं रखी गयी है। आरआरसी ने पिछले साल 4762 पदों पर भर्ती निकाली थी जिसकी लिखित परीक्षा के बाद अब शारीरिक दक्षता परीक्षा शुरू हुई है। इसमें पुरुष अभ्यर्थी को 35 किलो का बोझ लेकर दौड़ लगानी होती है जबकि महिला अभ्यर्थी को 20 किलो का बोझ। बोरी में रेत भरकर अभ्यर्थियों को दिया जाता है और वे उसे सिर या कंधे पर रखकर मैदान में 100 मीटर की दौड़ लगाते हैं। निर्धारित समय होता है दो मिनट। इसमें सफल होने पर उन्हें एक किमी की और दौड़ पूरी करनी होती है। शुरूआती करीब 20 हजार मासिक वाली इस नौकरी में चयन का यही आधार है।

बलिया के डिप्लोमा इंजीनियर आलोक बताते हैं कि गाजियाबाद के राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज से उन्होंने 2016 में सिविल से पढ़ायी पूरी की थी। उनकी प्रदेश में 800वीं रैंक आयी थी लेकिन किसी सरकारी विभाग में दो साल से जेई की भर्ती नहीं आई। घर का दबाव है, ऐसे में चतुर्थ श्रेणी की नौकरी करने के लिए तैयार हो गए। आजमगढ़ के दयाशंकर भी सिविल इंजीनियरिंग में राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज कानपुर से 2016 में डिप्लोमा करके निकले हैं। योग्यता के अनुसार नौकरी नहीं मिली तो रेलवे ग्रुप डी के लिए आवेदन कर दिया। दयाशंकर लिखित परीक्षा पास कर चुके हैं और अब बारी है रेत की बोरी लेकर दौड़ने की।

RRC Group D 1 लाख भर्ती: जनरल उम्मीदवार यहां से बनवाएं EWS सर्टिफिकेट

इलाहाबाद विश्वविद्यालय से भूगोल में पीजी कर चुके अवधेश सिंह ने तो पीसीएस का प्री दिया है, लेकिन सरकारी नौकरी की चाह में वह भी ग्रुप डी के आवेदक बन गए। कहते हैं कि पीसीएस में लंबा इंतजार झेलना होता है, जबतक हाथ में बड़ी नौकरी नहीं छोटी ही सही। सहारनपुर के नदीम अहमद मेरठ विश्वविद्यालय से स्नातक हैं। वह रेलवे की सहायक लोको पायलट और आरपीएफ परीक्षाएं देकर ग्रुप डी के लिए शारीरिक परीक्षा देने आए हैं। 

आरआरसी चेयरमैन विवेक प्रकाश ने कहा कि कोई काम छोटा-बड़ा नहीं है। विकसित देशों में भी हर तरह की नौकरियों में अधिक योग्यता वाले काम कर रहे हैं। योग्य लोग नौकरियों में आएंगे तो यह अच्छा होगा। हालांकि कुछ लोग खुद की तैयारी परखने को अलग-अलग परीक्षाएं देते हैं। 

RRb group d Fee Refund: फीस रिफंड के लिए अपडेट करें बैंक डिटेल्स

सात को महिला अभ्यर्थियों की परीक्षा

ग्रुप डी भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए 459 महिला अभ्यर्थियों को भी बुलाया गया है। महिला अभ्यर्थियों की परीक्षा 7 अप्रैल को कराई जाएगी। वहीं, बृहस्पतिवार को 1000 पुरुष अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें