Hindi Newsकरियर न्यूज़rrb group d recruitment 2019 police removed divyang students from dharna

RRB Group D भर्ती 2019 : 17 दिनों से मंडी हाउस पर धरने पर बैठे दिव्यांगों को हटाया गया

रेलवे की ग्रुप डी की भर्तियों में कथित धांधली के खिलाफ मंडी हाउस में धरने पर बैठे दिव्यांगों को बुधवार शाम को पुलिस ने हटा दिया। पुलिस ने बुधवार शाम को करीब 300 दिव्यांग प्रदर्शनकारियों को बसों में...

Pratima Jaiswal वरिष्ठ संवाददाता, नई दिल्ली Thu, 12 Dec 2019 07:13 AM
share Share

रेलवे की ग्रुप डी की भर्तियों में कथित धांधली के खिलाफ मंडी हाउस में धरने पर बैठे दिव्यांगों को बुधवार शाम को पुलिस ने हटा दिया। पुलिस ने बुधवार शाम को करीब 300 दिव्यांग प्रदर्शनकारियों को बसों में भरकर आनंद विहार बस अड्डे और रेलवे स्टेशन के पास छोड़ दिया।


17 दिनों से धरना दे रहे थे : दिव्यांग पिछले 17 दिनों से मंडी हाउस चोराहे पर धरने पर बैठे थे। पुलिस का कहना है कि हाईकोर्ट के निर्देशानुसार यातायात मार्गों पर भैटने की अनुमति किसी को नहीं है हमनें इन्हें यहां से हटाकर दूसरे किसी स्थान को चुनने के लिए कहा है। वहीं प्रदर्शनकारी दिव्यांग छात्रों का कहना है कि उनके साथ पुलिस ने मारपीट की और जबरदस्ती धरनास्थल से उठा दिया। दिव्यांग प्रदर्शनकारियों में महिलाएं भी शामिल थीं। प्रदर्शनकारी नवीन मीणा का कहना है कि फिलहाल वे अपने अन्य साथियों के साथ बैठक कर आगे की रणनीति तय कर रहे हैं कि किस तरह वे अपनी मांगों के लिए आंदोलन को जारी रख सकते हैं। इन प्रदर्शनकारियों में देश के अलग-अलग राज्यों से आए अभ्यर्थी शामिल थे।


कई लोग समर्थन में आए थे
भर्तियों में कथित धांधली के खिलाफ 15 छात्रों ने छह दिन तक भूख हड़ताल भी की थी। आम आदमी पार्टी ने इनकी मांगों का समर्थन किया था। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी इनके समर्थन में ट्वीट किए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें