Hindi Newsकरियर न्यूज़rrb group d recruitment 2019 disabled candidates start preparation on strike spot

RRB Group D भर्ती 2019: दिव्यांग अभ्यर्थी धरना स्थल पर ही कर रहे तैयारी

मंडी हाउस चौराहे पर रेलवे से रोजगार की मांग को लेकर धरने पर बैठे दिव्यांग अभ्यर्थी अब यहीं बैठकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। अभ्यर्थी ने अपने घरों से पढ़ने के लिए किताबें भी मंगवाई हैं।...

Pratima Jaiswal कार्यालय संवाददाता, नई दिल्ली Sun, 8 Dec 2019 01:06 PM
share Share

मंडी हाउस चौराहे पर रेलवे से रोजगार की मांग को लेकर धरने पर बैठे दिव्यांग अभ्यर्थी अब यहीं बैठकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। अभ्यर्थी ने अपने घरों से पढ़ने के लिए किताबें भी मंगवाई हैं। बीते 12 दिनों से दिव्यांग अभ्यर्थियों का धरना जारी है।


यूपी के कांग्रेसी नेता का मिला साथ : दिव्यांग अभ्यर्थियों के समर्थन में यूपी कांग्रेस कमेटी के सचिव सचिन चौधरी ने धरना स्थल पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों की समस्या का समाधान होने के बाद यह हड़ताल खत्म होगी। रेलवे में यह बड़ा घोटाला हुआ है। दिव्यांगों से उनका हक छीना जा रहा है। इन्हें रोजगार दिलाकर यहां से हटूंगा।


पुलिस ने उठने के लिए कहा: दिव्यांग अभ्यर्थी नवीन मीणा का कहना है कि अब यहीं से प्रतियोगी परीक्षा की बैठकर तैयारी करेंगे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने अब यहां से उठने के लिए कहा है। बता दें कि अभ्यर्थियों का आरोप है कि वर्ष 2018 रेलवे ने दिव्यांगों के लिए 729 पदों पर भर्ती निकाली थी। जिसको उत्तीर्ण करने वाले दिव्यांग अभ्यर्थियों के दस्तावेज और चिकित्सीय जांच होनी थी।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें