Hindi Newsकरियर न्यूज़RRB Group D PET : many candidates not appeared in RRC Railway Group D Physical Test how many pass

रेलवे ग्रुप डी फिजिकल टेस्ट में 1500 अभ्यर्थियों को बुलाया, 1262 ही आए, जानें कितने हुए पास

RRB Group D PET : रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ (आरआरसी) प्रयागराज की नॉन टेक्निकल पापुलर कैटेगरी के लेवल वन की शारीरिक दक्षता परीक्षा बुधवार को भी हुई। आरआरसी ने तीसरे दिन 1500 अभ्यर्थियों को बुलाया था।

Pankaj Vijay हिन्दुस्तान टीम, प्रयागराजThu, 19 Jan 2023 08:21 AM
share Share
Follow Us on

RRB Group D PET : रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ (आरआरसी) प्रयागराज की नॉन टेक्निकल पापुलर कैटेगरी के लेवल वन की शारीरिक दक्षता परीक्षा बुधवार को भी हुई। आरआरसी ने तीसरे दिन 1500 अभ्यर्थियों को बुलाया था। इनमें से 1262 अभ्यर्थी ही आए। 35 किलोग्राम वजन उठा कर 100 मीटर की दूरी दो मिनट में तय करने में सभी अभ्यर्थी सफल रहे। सवा चार मिनट में एक किमी की दौड़ 933 अभ्यर्थी ही पूरी कर सके। 329 अभ्यर्थी किसी न किसी कारण दौड़ में फेल हो गए।

सफल अभ्यर्थियों को अब अब शैक्षिक अभिलेखों के सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। 15 फरवरी से सत्यापन की प्रक्रिया शुरू होगी। इस भर्ती के जरिए 13202 अभ्यर्थियों में से 4700 से अधिक पद भरे जाएंगे। आरआरसी प्रयागराज के चेयरमैन डॉ. आशीष सचान के मुताबिक, शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को 15 फरवरी से शुरू हो रहे शैक्षिक अभिलेख सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। 

इन युवाओं का नहीं होगा फिजिकल टेस्ट
रेलवे प्रतिष्ठानों में ट्रेनिंग लेने वाले अप्रेंटाइस अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट नहीं देना होगा। रेलवे ने कहा है कि रेलवे प्रतिष्ठानों में ट्रेनिंग लेने वाले अप्रेंटाइस अभ्यर्थियों को ग्रुप डी (लेवल-1) भर्ती में शारीरिक दक्षता परीक्षा ( पीईटी ) से छूट मिलेगी।  आरआरबी ने रिजल्ट की लिस्ट में इन अभ्यर्थियों का रोल नंबर भी जारी नहीं किया है। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के रिजल्ट के साथ ही इन अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी होगा।  रेलवे प्रतिष्ठानों में प्रशिक्षण प्राप्त अप्रेंटिस युवाओं को फाइनल मेरिट बनाते समय वेटेज दिया जाएगा। अभ्यर्थियों ने फॉर्म में अपने जितने एनसीवीटी मार्क्स लिखे होंगे, उसी हिसाब से उन्हें वेटेज दिया जाएगा।

आपको बता दें कि रेलवे ग्रुप डी (लेवल-1) की अप्रेंटाइस एक्ट 2016 के तहत भारतीय रेलवे ने ग्रुप डी की 1,03,769 भर्तियों में से 20 फीसदी (20,734 पद) अप्रेंटाइस युवाओं के लिए आरक्षित रखे हैं। 

रेलवे अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम के तहत समय समय पर युवाओं को ट्रेनिंग कराता है ताकि वह काम करने की स्किल सीख सकें। ट्रेनिंग प्राप्त इन्हीं युवाओं को अप्रेंटाइस कहा जाता है। रेलवे के अलावा दूसरे संस्थानों के अप्रेंटिसों को इस आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा।

2018 की रेलवे भर्ती में ग्रुप डी पदों पर 1288 अप्रेंटाइस को नौकरियों पर रखा गया था। 

ग्रुप डी लिखित परीक्षा तीन लाख अभ्यिर्थियों ने पास कर ली है। जून, 2023 तक एक लाख से अधिक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें