RRB group d PET exam 2019 : आरआरबी पटना की रेलवे भर्ती बोर्ड शारीरिक दक्षता परीक्षा अब इस तारीख को
रेलवे भर्ती बोर्ड, पटना की ओर से मंगलवार को आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा स्थगित कर दी गई है। रेलवे भर्ती बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि अब यह परीक्षा तीन अप्रैल से होगी। उन्होंने बताया कि 26...
रेलवे भर्ती बोर्ड, पटना की ओर से मंगलवार को आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा स्थगित कर दी गई है। रेलवे भर्ती बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि अब यह परीक्षा तीन अप्रैल से होगी।
उन्होंने बताया कि 26 और 27 मार्च को होने वाली दक्षता परीक्षा तीन अप्रैल को, 28 मार्च को होने वाली दक्षता परीक्षा चार को, 29 मार्च की परीक्षा पांच को और 30 की परीक्षा छह अप्रैल को होगी। इसके अलावा 31 मार्च, एक अप्रैल और दो अप्रैल को होने वाली परीक्षा पूर्ववत रहेगी।
बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि अभ्यर्थियों को ईमेल के जरिए शारीरिक दक्षता परीक्षा तिथि में बदलाव की सूचना दी गई है। अभ्यर्थी नए ई कॉल लेटर को दिनांक 29 मार्च से भर्ती बोर्ड की वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं।
RRB Group D Result की घोषणा के साथ अगले चरण पीईटी (शारीरिक दक्षता परीक्षा) की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। पीईटी में पुरुष अभ्यर्थियों को 35 किग्रा भार की वस्तु को बिना एक भी बार जमीन पर रखे दो मिनट में 100 मीटर लेकर जाना है। साथ ही एक किलोमीटर की दूरी चार मिनट 15 सेकेंड में दौड़ना है। वहीं महिला अभ्यर्थियों को 20 किग्रा भार की वस्तु को 2 मिनट में बिना जमीन पर रखे 100 मीटर लेकर जाना है। एक किलोमीटर की दूरी चार मिनट 15 सेकेंड में दौड़ना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।