Hindi Newsकरियर न्यूज़RRB Group D level 1 exam will starts from tomorrow 17 september know all details of railway group d cbt examination konw 5 important points

rrb group d exam 2018: रेलवे ग्रुप डी लेवल-1 CBT परीक्षा आज से होगी शुरू, यहां जान लें ये 5 महत्वपूर्ण बातें

 rrb group d exam date 2018 admit card: रेलवे ग्रुप डी लेवल सीबीटी परीक्षा आज 17 सितंबर से शुरू होने जा रही है। जिन अभ्यार्थियों ने एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किए हैं वो RRb की वेबसाइट्स से अपना...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्ली Mon, 17 Sep 2018 07:00 AM
share Share
Follow Us on

 rrb group d exam date 2018 admit card: रेलवे ग्रुप डी लेवल सीबीटी परीक्षा आज 17 सितंबर से शुरू होने जा रही है। जिन अभ्यार्थियों ने एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किए हैं वो RRb की वेबसाइट्स से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। आपको बता दें कि 63 हजार पदो पर आरआरबी ग्रुप डी भर्ती के लिए 17 सितंबर की परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। यहां जान लें परीक्षा से जुड़ी 5 महत्वपूर्ण बातें:

1. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को आरआरबी की वेबसाइट के Click here to Download E-Call Letter के लिंक पर क्लिक कर  अपना यूजर आईडी और जन्मतिथि डालकर डाउनलोड करना होगा। 

2.RRB की वेबसाइट ने मॉक टेस्ट का लिंक एक्टिवेट कर दिया है।  इस लिंक पर क्लिक कर ग्रुप डी के परीक्षार्थी यह देख सकेंगे कि Group D CBT परीक्षा प्रश्न पत्र का स्वरूप कैसा होगा। कंप्यूटर में प्रश्न किस तरह से आएंगे और कैसे उन्हें माउस की सहायता से उत्तर देना होगा। मॉक टेस्ट के जरिए आप जान पाएंगे कि कैसे सीबीटी के दौरान कंप्यूटर पर प्रश्नों के जवाब देना होगा। 

3.उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड के साथ ऑरिजनल फोटो आईडी भी लाएं। फोटो आईडी की फोटो कॉपी स्वीकार नहीं की जाएगी। 

4.RRB Group D Exam 2018 में दिन में तीन शिफ्ट होंगी। आप अपने एडमिट कार्ड में देख सकते हैं आपका एग्जाम कौन सी शिफ्ट में है। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे, दूसरी दोपहर साढ़े 12 बजे और शाम की शिफ्ट की परीक्षा 4 बजे शुरू होगी।

5 .रेलवे ग्रुप डी परीक्षा 2018 के लिए फ्री ट्रैवल पास भी डाउनलोड कर सकते हैं। ये पास आरआरबी की वेबसाइट पर  एससी, एसटी उम्मीदवारों के लिए जारी किए गए हैं। एससी, एसटी वर्ग के जिन उम्मीदवारों की परीक्षा 17 सितंबर से 16 अक्टूबर के बीच है, वह फ्री ट्रैवल पास डाउनलोड कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें