RRB Group D Exam : अंगूठे की खाल गर्म तवे पर रखकर हटाई और दोस्त के अगूंठे पर चिपकाई, खुली गई पोल
Railway RRB Group D Exam 2022: रेलवे में ग्रुप डी लेवल की नौकरी पाने के लिए एक अभ्यर्थी ने अपने अंगूठे की खाल को गर्म तवे पर रखकर हटाया और इस खाल को अपने दोस्त के अगूंठे पर चिपका दिया ।
RRB Group D Exam 2022: रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के बीच फर्जीवाड़े की कोशिश का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। रेलवे में ग्रुप डी लेवल की नौकरी पाने के लिए एक अभ्यर्थी ने अपने अंगूठे की खाल को गर्म तवे पर रखकर हटाया और इस खाल को अपने दोस्त के अगूंठे पर चिपका दिया ताकि वह बायोमेट्रिक सत्यापन की प्रक्रिया से गुजर जाए और उसकी जगह भर्ती परीक्षा में बैठ पाने में सफल हो सके। एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि इस फर्जी अभ्यर्थी के अंगूठे पर चिपकाई गई खाल तब निकल गई जब 22 अगस्त को गुजरात के वडोदरा में आयोजित रेलवे भर्ती परीक्षा से पहले बायोमेट्रिक सत्यापन के दौरान परीक्षा पर्यवेक्षक ने उसके हाथ पर सैनेटाइजर छिड़का।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त एस. एम. वरोतारिया ने बताया कि वडोदरा पुलिस ने असल अभ्यर्थी मनीष कुमार और छद्म अभ्यर्थी राज्यगुरु गुप्ता को धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। गुप्ता बिहार के मुंगेर जिले का रहने वाला है।
RRB Group D Exam : 45 फीसदी ने छोड़ा रेलवे ग्रुप डी CBT, यहां देखें अब तक की हाजिरी का ग्राफ
उन्होंने बताया कि दोनों की उम्र 25 वर्ष के आसपास है और उन्होंने पहले 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की थी। वडोदरा के लक्ष्मीपुरा थाने में दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक, रेलवे ने ग्रुप डी भर्ती परीक्षा आयोजित कराने के लिए एक निजी कंपनी को जिम्मेदारी दी थी और यह परीक्षा लक्ष्मीपुरा इलाके की एक इमारत में 22 अगस्त को आयोजित हुई थी जिसमें 600 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।
आधार कार्ड से नहीं हो पा रहा था वेरिफिकेशन
वतोरिया ने बताया कि नकल को रोकने के लिए सभी अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक सत्यापान किया गया था जिसके तहत एक उपकरण के जरिए उनके अंगूठे के निशान को आधार डेटा से मिलाया गया था। उन्होंने बताया कि कुमार नाम के अभ्यर्थी का सत्यापन बार-बार की कोशिश के बाद भी नहीं हुआ तो पर्यवेक्षक को शक हुआ और उन्होंने उसके हाथ पर सैनेटाइजर छिड़का जिससे अंगूठे पर लगाई गई खाल निकल गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।