Hindi Newsकरियर न्यूज़RRB Group D exam: In the recruitment of Railway Group D elder brother Mithun who came to appear in the examination in place of Sanjay was caught sarkari naukari

RRB Group D exam: रेलवे ग्रुप डी की भर्ती में संजय की जगह परीक्षा देने पहुंचा बड़ा भाई मिथुन, ऐसे पकड़ा गया

रेलवे की समूह ग की ऑनलाइन परीक्षा देने आए तीन फर्जी परीक्षार्थी को बुधवार को स्टाफ ने पकड़ लिया। यह परीक्षार्थी आगरा, सीतापुर और कानपुर में पकड़े गए। आगरा के सिकंदरा में डीईपीई सेन्टर पर रेलवे की समू

Anuradha Pandey हिटी, लखनऊThu, 29 Sep 2022 06:55 AM
share Share

रेलवे की समूह ग की ऑनलाइन परीक्षा देने आए तीन फर्जी परीक्षार्थी को बुधवार को स्टाफ ने पकड़ लिया। यह परीक्षार्थी आगरा, सीतापुर और कानपुर में पकड़े गए।

आगरा के सिकंदरा में डीईपीई सेन्टर पर रेलवे की समूह ग की ऑनलाइन परीक्षा में बुधवार को सुबह की पाली में परीक्षार्थी संजय के नाम से प्रवेश पत्र लेकर पहुंचा था। पकड़े गए परीक्षार्थी ने बताया कि उसका असली नाम मिथुन है। वह फिरोजाबाद के नसीरपुर का रहने वाला है। छोटे भाई संजय की जगह परीक्षा देने आया था। वहीं सीतापुर में तालगांव के केपी सिंह मेमोरियल इंस्टीट्यूट आफ फार्मेसी पारा सरांय धोंधी में परीक्षा व्यवस्थापक अमित मिश्रा ने शक होने फर्जी युवक से जांच पड़ताल की। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया। युवक ने अपना नाम अतुल त्रिपाठी पुत्र प्रमोद त्रिपाठी निवासी गोरखपुर बताया।

उधर, कानपुर के रावतपुर में सॉल्वर को केंद्र संचालक ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। युवक ने अपना नाम आनंद निवासी बिहार बताया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें