Hindi Newsकरियर न्यूज़RRB Group D Exam Date Admit Card city shift details link is opening read full latest update

rrb group d exam date 2018: 16 अक्टूबर के बाद की परीक्षा तारीखों का इंतजार, नहीं खुल रहा तिथि, शहर, एडमिट कार्ड का लिंक

RRB Group D exam date, city, shift, Admit Card details 2018 latest updates: 16 अक्टूबर के बाद की रेलवे ग्रुप डी परीक्षा तारीखों, शहर व शिफ्ट डिटेल्स की घोषणा का इंतजार लंबा होता जा रहा है। पहले कहा...

लाइव हिन्दुस्तान टीम Tue, 18 Sep 2018 05:09 AM
share Share
Follow Us on

RRB Group D exam date, city, shift, Admit Card details 2018 latest updates: 16 अक्टूबर के बाद की रेलवे ग्रुप डी परीक्षा तारीखों, शहर व शिफ्ट डिटेल्स की घोषणा का इंतजार लंबा होता जा रहा है। पहले कहा जा रहा था कि यह 13 सितंबर को जारी होंगी, फिर कहा गया कि यह 15 सितंबर को जारी होंगी, लेकिन अभी तक लाखों परीक्षार्थी इसका इंतजार कर रहे हैं। e-Call Letter, Exam City, Date & SC/ST Travel Authority के लिंक पर क्लिक करने पर 'Too many users are connected. Please try again after few minutes' का एरर आ रहा है।

गौरतबल है कि हजारों उम्मीदवारों की एग्जाम डेट, सिटी व शिफ्ट डिटेल्स 9 सितंबर को जारी नहीं हुई थी। आरआरबी की वेबसाइट पर कहा गया था कि जिनकी डिटेल्स जारी नहीं हुई है, वह 13 सितंबर को जारी होंगी। लेकिन आलम यह है कि यह अभी तक जारी नहीं हुई है। 

जिनका शेड्यूल जारी हो चुका है, उन्हें भी दिक्कत
rrb group d admit card, city, shif details link न खुलने से वो उम्मीदवार भी अपनी डिटेल्स नहीं देख पा रहे हैं जिनका शेड्यूल घोषित हो चुका है। परीक्षा तिथि से चार-चार दिन पहले सभी के एडमिट कार्ड जारी होने हैं। लेकिन लिंक न खुलने से एडमिट कार्ड भी डाउनलोड नहीं हो पा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें