Hindi Newsकरियर न्यूज़RRB Group D Exam: 45 percent absent in Railway Group D exam see how many appeared till now graph

RRB Group D Exam : 45 फीसदी ने छोड़ा रेलवे ग्रुप डी CBT, यहां देखें अब तक की हाजिरी का ग्राफ

RRB Group D Exam : रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की ग्रुप डी परीक्षा में बड़ी संख्या में उम्मीदवारों का अनपुस्थित रहना जारी है। मंगलवार को भी रेलवे ग्रुप डी सीबीटी यूपी के 44 केंद्रों पर आयोजित हुआ।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 24 Aug 2022 10:20 AM
share Share
Follow Us on

RRB Group D Exam : रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की ग्रुप डी परीक्षा में बड़ी संख्या में उम्मीदवारों का अनपुस्थित रहना जारी है। मंगलवार को भी रेलवे ग्रुप डी सीबीटी यूपी के 44 केंद्रों पर आयोजित हुआ। 37957 परीक्षार्थियों में से 20909 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। 17048 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ी। यानी 44.91 फीसदी ने परीक्षा छोड़ दी। इससे पहले सोमवार को तीन पॉलियों में आयोजित परीक्षा में 45.47 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। 54.53 प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। शार्टलिस्ट 37956 परीक्षार्थियों में से 20698 अभ्यर्थी उपस्थित रहे और 17258 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। शुक्रवार को करीब 37 हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।

- पहले दिन सिर्फ 51.13 प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। शार्टलिस्ट 38392 परीक्षार्थियों में से 19632 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। परीक्षा न देने वाले अभ्यर्थियों का प्रतिशत 48.86 रहा। 

- दूसरे दिन 18092 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ी। दूसरे दिन की परीक्षा में 52.33 प्रतिशत अभ्यर्थी शामिल हुए। 37953 परीक्षार्थियों में से 19861 अभ्यर्थी उपस्थित रहे और 18092 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।

रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के जरिए ग्रुप डी के 1.03 लाख पदों पर भर्ती होगी। ग्रुप डी (लेवल - 1) पदों पर भर्ती के लिए 1 करोड़ 15 लाख लोगों ने आवेदन किया था। लेवल - 1 के तहत ट्रैक मेंटेनर ग्रेड - IV, रेलवे के विभिन्न टेक्निकल डिपार्टमेंट्स (इलेक्ट्रिकल, इंजीनियरिंग, मैकेनिकल व एस एंड टी विभाग)  में हेल्पर व असिस्टेंट, प्वाइंट्समैन पदों पर नियुक्ति होगी। जिस परीक्षा का अभ्यर्थी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, उस परीक्षा में करीब आधे अभ्यर्थियों के अनुपस्थित रहने की वजह किसी के समझ में नहीं आ रही है।

प्रयागराज के अलावा कानपुर, आगरा, अलीगढ़, मुरादाबाद, रुड़की, देहरादून, ग्वालियर, झांसी, मथुरा के परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा हो रही है। 

ग्रुप डी परीक्षा का पहला चरण 17 अगस्त 2022 से शुरू हो चुका है। यह 25 अगस्त तक चलेगा। आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा का दूसरा चरण 26 अगस्त 2022 से 8 सितंबर 2022 तक आयोजित किया जाएगा। रेलवे भर्ती बोर्ड ने कहा है कि आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के आगे के चरणों का शेड्यूल बाद में सही समय पर जारी किया जाएगा। रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की मेरिट निकालने के लिए परसेंटाइल स्कोर का इस्तेमाल करेगा। परसेंटाइल स्कोर उन सभी अभ्यर्थियों के प्रदर्शन पर बेस्ड होता है जो उस शिफ्ट के एग्जाम में शामिल हुए होते हैं। इसमें परीक्षार्थियों की प्रत्येक शिफ्ट के लिए प्राप्त अंकों को 100 से 0 के पैमाने में बदल दिया जाता है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें