Hindi Newsकरियर न्यूज़RRB Group D Exam: 3 arrested including bluetooth electronic device in railway exam

RRB Group D Exam : रेलवे की परीक्षा में ब्लूटूथ, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस समेत 3 गिरफ्तार

RRB Group D Exam : रेलवे की परीक्षा में तीन परीक्षार्थियों को ब्लूटूथ और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस सहित पकड़ लिया गया। युवकों ने बताया कि डिवाइस के सहारे उत्तर मिलने थे। इन्होंने एक-एक लाख रुपये में पेपर सॉ

Alakha Ram Singh प्रमुख संवाददाता, मथुराFri, 16 Sep 2022 10:00 PM
share Share
Follow Us on

RRB Group D Exam : रेलवे की परीक्षा में तीन परीक्षार्थियों को ब्लूटूथ और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस सहित पकड़ लिया गया। युवकों ने बताया कि डिवाइस के सहारे उत्तर मिलने थे। इन्होंने एक-एक लाख रुपये में पेपर सॉल्व कराने का सौदा तय किया था। तीनों को पुलिस को सौंपकर केंद्र प्रशासक ने रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है।

मथुरा के संस्कृति विश्वविद्यालय में गुरुवार को आरआरसी (रेलवे रिक्रूटमेंट सेल) लेवल-1 की परीक्षा तीन पालियों में थी। तीसरी पाली में 4:15 और 4:45 के बीच जब परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया जा रहा था, चेकिंग में तीन परीक्षार्थी ब्लूटूथ के साथ पकड़े गए। यह देख वहां हड़कंप मच गया। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पकड़े गए मथुरा के राया थानांतर्गत नुनेरा निवासी सोनवीर सिंह पुत्र जगवीर सिंह, हाथरस के सादाबाद थानांतर्गत नगला भगड़ी, विसावर निवासी नरेंद्र कुमार पुत्र अशोक कुमार और मथुरा के थाना महावन अंतर्गत नगला अर्जुन सौंख खेड़ा निवासी अजीत कुमार पुत्र सुरेश चंद्र को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।

इवेल्युएशन सिस्टम ने की पकड़ने में मदद
तीनों परीक्षार्थियों को पकड़ने में इवेल्युएशन सिस्टम ने मदद की। विश्वविद्यालय के केंद्र प्रशासक विशाल ने बताया कि परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले इस अत्याधुनिक सिस्टम से जांच के बाद ही प्रवेश मिलता है। यह सिस्टम इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को तुरंत पकड़ लेता है। इसकी फ्रिस्किंग (सर्च करने की प्रणाली) में तीनों छात्र तुरंत पकड़ में आ गए।

छाता सीओ गौरव त्रिपाठी ने कहा, " संस्कृति विश्वविद्यालय में रेलवे की परीक्षा में प्रवेश के दौरान तीन परीक्षार्थियों को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ पकड़ा गया है। इनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें