Hindi Newsकरियर न्यूज़RRB group D exam 2018: in Railway group D exam candidates in trouble as server down but question are easy

RRB group D exam 2018: रेलवे अभ्यर्थियों को सर्वर ने किया परेशान, सवाल आसान

रेलवे की ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के पहले दिन अभ्यर्थियों को सर्वर ने परेशान किया। तीनों पालियों के अभ्यर्थी सर्वर धीमे चलने से मुश्किल में पड़े। इसे देखते हुए आरआरबी के अफसरों ने अभ्यथियों को अतिरिक्त...

वरिष्ठ संवाददाता इलाहाबादTue, 18 Sep 2018 12:41 PM
share Share
Follow Us on

रेलवे की ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के पहले दिन अभ्यर्थियों को सर्वर ने परेशान किया। तीनों पालियों के अभ्यर्थी सर्वर धीमे चलने से मुश्किल में पड़े। इसे देखते हुए आरआरबी के अफसरों ने अभ्यथियों को अतिरिक्त समय दिया। अभ्यर्थियों ने कहा कि सवाल तो आसान रहे लेकिन सर्वर स्लो होने से उन्हें परेशानी उठानी पड़ी। आरआरबी इलाहाबाद के पहले दिन के 33,272 परीक्षार्थियों में से 24,143 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। 

आरआरबी इलहाबाद की ग्रुप डी भर्ती के लिए पहले दिन सोमवार को तीन पाली में कम्प्यूटर आधारित परीक्षा जिले में 10 केंद्रों पर कराई गई। पहली पाली में कुल 70.81, दूसरी में 70.40 और तीसरी पाली में 70.70 फीसदी अभ्यर्थी शामिल हुए। कुल 41 केंद्रों पर 68.45 फीसद अभ्यर्थी पहले दिन परीक्षा में पहुंचे। परीक्षा देकर जंक्शन पर ट्रेन पकड़ने पहुंचे अभ्यर्थियों ने कहा कि 90 मिनट में 100 सवालों के जवाब देने थे, लेकिन सर्वर स्लो होने से मुश्किल आई।

एक सवाल का जवाब देने के बाद कम्प्यूटर हैंग हो जा रहा था। अभ्यर्थी दीपक कुमार ने बताया कि जापान के प्रधानमंत्री का नाम, न्यूजीलैंड की राजधानी पूछी गई। महेश सिंह ने कहा कि एनालॉजी, क्लासिफिकेशन, ब्लड रिलेशन आदि पर आसान सवाल पूछे गए। इतिहास, भूगोल के सवाल पूछने की बजाय साल 2016, 17 और 18 के घटनाक्रमों पर आधारित सवाल ही पूछे गए। गणित और रीजनिंग के सवाल भी आसान रहे। 

तुक्का मारने से बचे
रेलवे अभ्यर्थियों का कहना है कि परीक्षा मूल्यांकन में माइनस मार्किंग होगी। ऐसे में भ्रमित सवालों के तुक्का जवाब देने से बचे। आरआरबी ने तीन गलत जवाबों पर एक नंबर काटने की घोषणा की है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें