RRB Group D CBT , NTPC Exam : आयोग ने आठ हफ्ते में कार्रवाई की मांगी रिपोर्ट
RRB Group D , NTPC Exam : रेलवे भर्ती बोर्ड एनटीपीसी परीक्षा में धांधली के आरोपों पर हुए बवाल और छात्रों के खिलाफ पुलिस की बर्बर कार्रवाई मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग दिल्ली ने आठ हफ्ते में कार्रवाई की रिपोर्ट देने को कहा है।
छात्रों पर पुलिस के लाठीचार्ज और हॉस्टलों में घुसकर तोड़फोड़ करने के मामले का संज्ञान राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने लिया था। इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ता गजेंद्र सिंह यादव ने शिकायत राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग दिल्ली में करते हुए वीडियो और फोटो भेजी थी। अधिवक्ता की शिकायत पर मानवाधिकार आयोग ने तब जवाब तलब किया था। गजेंद्र सिंह यादव को आयोग की ओर से जवाबी पत्र भेजा था। अब आयोग की ओर से पुलिस प्रशासन को पत्र भेजकर कहा गया कि मामले में क्या कार्रवाई की गई। आठ हफ्ते के भीतर कार्रवाई का ब्योरा भेंजे। इस संबंध में शिकायतकर्ता अधिवक्ता को भी आयोग की ओर से पत्र भेजा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।