RRC RRB Group D Bharti : रेलवे ग्रुप डी भर्ती में और अभ्यर्थियों को मेडिकल व डीवी के बुलाया गया, जानें क्या रही कटऑफ
RRB Group D Recruitment : रेलवे ग्रुप डी भर्ती 2018 से जुड़ा एक अहम नोटिस जारी किया गया है। आरआरसी उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर ने रेलवे ग्रुप डी भर्ती के अंतर्गत निकाली गई वैकेंसी के विरुद्ध पैनल पर रखे
RRB Group D Recruitment : रेलवे ग्रुप डी भर्ती 2018 से जुड़ा एक अहम नोटिस जारी किया गया है। आरआरसी उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर ने रेलवे ग्रुप डी भर्ती के अंतर्गत निकाली गई वैकेंसी के विरुद्ध पैनल पर रखे गए अभ्यर्थियों में से नॉनटर्नअप रहे अभ्यर्थियों की एवज में गैर दिव्यांग के 321 रिक्तियों व दिव्यांग/ एलडी श्रेणी की 2 रिक्तियों के लिए कुछ और अभ्यर्थियों को मेरिट के अनुसार प्रोविजनली रूप से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन व मेडिकल जांच परीक्षा के लिए बुलाया है। इन अभ्यर्थियों को रोल नंबर की लिस्ट आरआरसी जयपुर की आधिकारिक वेबसाइट rrcjaipur.in पर जारी कर दी गई है।
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर वह रोल नंबर देखे जा सकते हैं जो डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन व मेडिकल जांच परीक्षा के लिए प्रोविजनल रूप से पात्र पाए गए हैं। इस चरण में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाए गए अंतिम अभ्यर्थी के कटऑफ अंक इस प्रकार हैं -
पीएच - 52.09035
अनारक्षित - 75.62033
ओबीसी - 73.41498
एससी - 65.60138
एसटी - 64.54448
कुछ अभ्यर्थी ऐसे हैं जिन्हें फिर से मेडिकल जांच के लिए बुलाया जा रहा है। पहले रिक्तियों के अभाव में इन्हें पैनल में नहीं रखा गया था। इन अभ्यर्थियों की मेडिकल जांच 16 अगस्त 2022 को और शेष 300 रोल नंबर वाले अभ्यर्थियों की डीवी व मेडिकल जांच 16 अगस्त को ही कॉल लेटर में दर्शाई गई दिनांक समय पर रेलवे भर्ती कक्ष, जयपुर में आयोजित की जाएगी। अगर कोई 16 अगस्त को नहीं आ पाता है तो वह 29 अगस्त को आए। यह अंतिम अवसर होगा। अनपुस्थित अभ्यर्थियों को बाद में कोई अवसर नहीं मिलेगा।
अभ्यर्थियों को रेलवे भर्ती कक्ष, पावर हाउस रोड, जयपुर में उपस्थित होना है । इसके लिए उन्हें अन्य कोई अवसर नहीं दिया जाएगा। और उनकी गैरमौजूदगी को अनिच्छा मानते हुए उनकी उम्मीदवारी निरस्त कर दी जाएगी। अभ्यर्थी अपने दस्तावेज ऑरिजनल और उनकी दो दो कॉपियां लेकर आएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।