Hindi Newsकरियर न्यूज़rrb group d admmit card 2018: Railway website working Railway Group D exam 18 19 and 20 rrb group d admit card download from www indianrailways gov in

rrb group d admit card 2018: चलने लगी रेलवे की वेबसाइट, रेलवे ग्रुप डी परीक्षा 18, 19 और 20 सितंबर के एडमिट कार्ड करें डाउनलोड

रेलवे ग्रुप डी परीक्षा 17 सितंबर से शुरू हो गई है। रेलवे ग्रुप डी परीक्षा 18, 19 और 20 सितंबर के एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर पाएं हैं तो अब रेलवे की ऑफिशियल...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्ली Tue, 18 Sep 2018 03:29 PM
share Share
Follow Us on

रेलवे ग्रुप डी परीक्षा 17 सितंबर से शुरू हो गई है। रेलवे ग्रुप डी परीक्षा 18, 19 और 20 सितंबर के एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर पाएं हैं तो अब रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट www.indianrailways.gov.in  से डाउनलोड कर सकते हैं। 

आपको बता दें कि rrb group d exam date 2018 admit card update: हेवी लोड होने की वजह से आरआरबी की वेबसाइट्स बैठ गई थी। तमाम आरआरबी की वेबसाइट्स पर आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा की तिथि, शहर, शिफ्ट, एडमिट कार्ड संबंधी लिंक ( RRB  Group D e-Call Letter, Exam City, Date & SC/ST Travel Authority ) का लिंक नहीं खुल पा रहा था।

रेलवे ने  17 सितंबर को एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है। यहां पढ़ें नोटिफिकेशन: 

 

 

वेबसाइट तकनीकी कारणों से न चलने के कारण अभ्यर्थी बहुत परेशान थे। लिंक पर क्लिक करने पर Too many users are connected लिखा हुआ दिख रहा था। और Please try again after few minutes का मैसेज आ रहा था। वेबसाइट्स पर Secondary Link का ऑप्शन भी दिया गया था लेकिन वह भी डाउन था। लिंक न खुल पाने की वजह से रेलवे ग्रुप डी लाखों उम्मीदवारों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था।

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें