Hindi Newsकरियर न्यूज़rrb group d admit card 2018 Update: Railway Recruitment Board has released the admit card for RRB Group D exam 2018 of 27 September

rrb group d exam date 2018 admit card: जारी हुए 27 सितंबर के प्रवेश पत्र

rrb group d exam date 2018 admit card: आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा का दौर जारी है। 27 सितंबर को होने जा रही रेलवे ग्रुप डी परीक्षा (सीबीटी) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी अपने आरआरबी की...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीThu, 25 Oct 2018 12:23 PM
share Share
Follow Us on

rrb group d exam date 2018 admit card: आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा का दौर जारी है। 27 सितंबर को होने जा रही रेलवे ग्रुप डी परीक्षा (सीबीटी) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी अपने आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। रेलवे ग्रुप डी के 1 करोड़ 90 लाख उम्मीदवार मैदान में हैं। ग्रुप डी (लेवल 1 ट्रैक मेंटेनर्स, असिस्टेंट पॉइंट्समेन आदि) की करीब 63 हजार वैकेंसी है।

बशारतपुर स्थित परीक्षा केन्द्र से पकड़ा गया सॉल्वर
रेलवे भर्ती बोर्ड की ग्रुप डी की परीक्षा में रविवार को बशारतपुर स्थित परीक्षा केंद्र से एक और सॉल्वर पकड़ा गया। परीक्षा केंद्र संचालक की तहरीर पर शाहपुर पुलिस ने केस दर्ज कर युवक को हिरासत में ले लिया। इस परीक्षा में अब तक गोरखपुर शहर से पांच समेत कुल 10 से ज्यादा सॉल्वर पकड़े जा चुके हैं। रेलवे ग्रुप डी की लेवल वन की परीक्षा के दौरान सुबह की पॉली में इंदिरा ऑनलाइन सेंटर पर नालंदा बिहार के दीपक कुमार पुत्र मुन्ना प्रसाद की जगह नालंदा बिहार के ही प्रकाश सौरभ परीक्षा देने आया था। उसने निर्वाचन पहचान पत्र में छेड़छाड़ कर कूटरचित पहचान पत्र तैयार किया था। संदेह होने पर अधिकारियों ने जांच की तो पहचान पत्र फर्जी मिला। केंद्र संचालक ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने प्रकाश सौरभ को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। रेलवे भर्ती बोर्ड गोरखपुर की ओर से 46 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा कराई जा रही है।

भोपाल के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 25 सितंबर को होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी गई है। अब इस दिन की परीक्षा 16  अक्टूबर के बाद होगी। 

RRB Group D Admit Card यूं करें डाउनलोड
स्टेप 1- उम्मीदवार या तो डायरेक्ट अपने आरआरबी (जिस आरआरबी - रेलवे भर्ती बोर्ड के लिए आवेदन किया है) की वेबसाइट पर जाएं या फिर वह indianrailways.gov.in पर जा सकते हैं। indianrailways.gov.in पर जाकर Recruitment टैब पर क्लिक करें। इस पर क्लिक करते ही तमाम RRB के लिंक आपके सामने आ जाएंगे। 

स्टेप-2 RRB की वेबसाइट खुलते ही e-Call Letter, Exam City, Date & SC/ST Travel Authority, Group D Level-1 Centralized Employment Notice No. 02/2018(English) के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप-3 नई विंडो खुलने पर यूजर आईडी व अपनी जन्मतिथि लिखें और लॉग इन करें। आपके सामने एडमिट कार्ड आ जाएगा।

स्टेप-4 एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट ले लें। एडमिट कार्ड पर आपका परीक्षा केंद्र, परीक्षा का समय लिखा होगा। इस एडमिट कार्ड को परीक्षा केंद्र लेकर जाएं।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें